विज्ञापन

एकनाथ शिंदे गुट के राहुल नार्वेकर चुने गए महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर, उद्धव खेमे के हाथ लगी निराशा

महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र रविवार यानी आज से शुरू हो गया. आज ही विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव हुआ, जिसमें शिंदे गुट के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर विजयी रहे. उनके जीत की घोषणा कर दी गई है. साथ ही उन्होंने स्पीकर की कुर्सी भी संभाल ली है.

राज्य विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र रविवार यानी आज से शुरू होगा.

मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र रविवार यानी आज से शुरू हो गया. आज ही विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव हुआ, जिसमें शिंदे गुट के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर विजयी रहे. उनके जीत की घोषणा कर दी गई है. साथ ही उन्होंने स्पीकर की कुर्सी भी संभाल ली है. नार्वेकर को 164 वोट मिले हैं. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को 107 वोट ही मिले हैं.

  1. अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में 164 वोट पाने वाले बीजेपी के प्रत्याशी राहुल नार्वेकर स्पीकर चुने गए.  शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रत्याशी राजन सालवी के समर्थन में 107 वोट पड़े. समाजवादी पार्टी के दोनों विधायकों अबू आज़मी और रईस शेख व AIMIM के विधायक शाह फारुख अनवर ने किसी भी पक्ष में मतदान नहीं किया.

  2. एनसीपी विधायक जयंत पाटिल ने कहा कि मैं राज्यपाल का आभार करता हूं. हम बार बार स्पीकर चुनाव हो इसकी मांग कर रहे थे, लेकिन राज्यपाल ने स्वीकार नहीं किया. अब समझ आया कि क्यों इंतज़ार कर रहे थे, शिंदे साहब ने पहले बोला होता तो वो पहले हो जाता. राज्यपाल एक आदर्श बन चुके हैं. हमारी विनती है कि हमने विधान परिषद के लिए जो 12 नाम दिए थे, उसे माना जाए.

  3. विधान भवन आने से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कोलाबा में बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा के दर्शन किए. वहीं, विधान भवन में उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि दी. 

  4. सत्र से पहले विधानभवन में स्थित शिवसेना विधिमंडल पार्टी के कार्यालय को बंद होने के कारण उद्धव खेमे के शिवसेना विधायक डिप्टी स्पीकर कार्यालय में बैठे हैं. गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट के बीच जारी मतभेद के बीच इस कार्यालय को बंद रखा गया है. हालांकि, अबतक यह साफ नहीं हो पाया है कि किसके कहने पर इसे बंद किया गया है. 

  5. विधानसभा सत्र में शामिल होने से पहले पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर कहा कि चूंकि मुझे आज राज्य विधानसभा की बैठक में भाग लेना है, इसलिए मैं आरे वन और एमएमआरसीएल भूमि के लिए विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हो पाऊंगा. मैं नम्रतापूर्वक नई सरकार से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह करता हूं. मालूम हो कि शिंदे सरकार ने आरे में मेट्रो कारशेड बनाने का फैसला किया है.

  6. विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का समर्थन कर रहे शिवसेना के बागी विधायक शनिवार शाम गोवा से मुंबई लौट आए. सूत्रों ने बताया कि मुंबई पहुंचे बागी विधायक एक होटल में ठहरेंगे और रविवार को विशेष सत्र में हिस्सा लेंगे. 

  7. इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने दावा किया कि विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लंबित रहने के बावजूद भी वह फिलहाल पदेन स्पीकर के तौर पर अपना कर्तव्य निभा सकते हैं. गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष का पद पिछले साल से रिक्त है. 

  8. पवार ने पुणे में संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना का कौन सा गुट पार्टी का ‘वास्तविक' दावेदार होगा, इस पर फैसले के लिए एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी होगी. 

  9. इससे पहले दिन में, शिवसेना विधायक और प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी राजन साल्वी ने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार के रूप में शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इधर, पहली बार विधायक बने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राहुल नार्वेकर ने इस पद के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया था. 

  10. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुधीर मुनगंटीवार ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में नया मंत्रिमंडल गठित करने पर फैसला रविवार से शुरू हो रहे राज्य विधानसभा के दो-दिवसीय विशेष सत्र के बाद लिया जाएगा.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com