विज्ञापन

हिमाचल : NDRF ने 9 दिन से सुरंग में फंसे दो मजदूरों को निकाला, एक अब भी लापता

?????? : NDRF ?? 9 ??? ?? ????? ??? ???? ?? ??????? ?? ??????, ?? ?? ?? ?????
सुरंग में फंसा एक मजदूर जब बाहर निकला तो उसने सबका धन्यवाद दिया
बिलासपुर:

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक सुरंग के भीतर बीते 9 दिनों से फंसे तीन में से दो मजदूरों को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया है। एनडीआरएफ की टीम कई घंटों की मशक्कत के बाद सुरंग में दाखिल होने में कामयाब हो पाई।

खास बातें

  1. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक सुरंग के भीतर बीते 9 दिनों से फंसे तीन में से दो मजदूरों को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया है।

  2. एनडीआरएफ की टीम कई घंटों की मशक्कत के बाद सुरंग में दाखिल होने में कामयाब हो पाई, लेकिन उसे अब भी तीसरे मजदूर की तालाश है।

  3. हृदयराम नाम के इस मजदूर के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है। हादसे के बाद से ही उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

  4. मजदूरों को पाइप के जरिए ऑक्सीजन, ग्लूकोज, ओआरएस, जूस दिया जा रहा था। साथ ही सेहत पर भी नज़र रखी जा रही थी।

  5. सुरंग में फंसे सतीश और मनीराम से सीसीटीवी के जरिये संपर्क किया गया था। दोनों की हालत ठीक थी।

  6. बता दें कि कीरतपुर से मनाली के बीच 4 लेन नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट के लिए पनोह गांव के पास बन रही इस सुरंग में तीन मजदूर 12 सितंबर से फंसे हैं।


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचल प्रदेश, बिलासपुर, सुरंग धंसी, सुरंग में फंसे मजदूर, एनडीआरएफ, Himachal Pradesh, Bilaspur, Tunnel Collapse, Workers Trapped In Tunnel, NDRF, National Highway Project
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com