कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि महात्मा गांधी ने देश को जोड़ने का काम किया, लेकिन मोदी तोड़ने का काम कर रहे हैं. वर्धा में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद आयोजित सभा में राहुल गांधी ने राफेल, किसानों की कर्जमाफी की मांग और बेरोजगारी के मुद्दों पर मोदी को घेरा और लोगों का आह्वान किया कि वे अब कांग्रेस पर भरोसा करें. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'गांधीजी ने पूरे देश को रास्ता दिखाया था और अपनी पूरी जिंदगी न किसी से नफरत की, न किसी से हिंसा की. उन्होंने प्यार और भाईचारे से दुनिया की महाशक्ति को हराया. लड़ाई का नया तरीका सिखाया जो अहिंसक है.' नोटबंदी का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'आपको कहते हैं कि लाइन में खड़े हो जाओ, कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़नी है. आप लोगों को लाइन में कोई सूटबूट वाला दिखा क्या? विजय माल्या, नीरव मोदी, मोहुल चोकसी लाइन में दिखे थे क्या? मोदी जी मित्रों ने कालेधन को सफेद कर दिया. आपकी जेब से पैसा निकालकर मोदी जी ने माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की जेब में डाल दिया.'
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
राहुल ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने गांधीजी के बारे में लेख लिखा है. 15 अगस्त के भाषण में मोदी ने कहा- 'मेरे प्रधानमंत्री बनने से पहले भारत सो रहा था, मेरे प्रधानमंत्री बनने से पहले कुछ नहीं हुआ. मैं प्रधानमंत्री बना तो भारत जागा और पूरी दुनिया को पता चला कि भारत अपने पैरों पर खड़ा हो गया है.' मोदी जी ने लाल किले से गांधी जी, सभी नागरिकों, किसानों और माताओं-बहनों का अपमान किया.'
राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी गांधी जी की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़ते हैं, लेकिन जिसके लिए गांधीजी ने अपनी जान दी उसके खिलाफ प्रधानमंत्री जी लड़ते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि गांधी जी कहते थे-देश को जोड़ना है, लेकिन मोदी जी कहते हैं-देश के लोगों को तोड़ना है. वह एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं. एक जाति से दूसरी जाति को लड़ाते हैं. जहां भी जाते हैं, वहां गुस्सा फैलाते हैं.'
उन्होंने कहा, 'मोदी जी ने कहा था कि सबके खाते में 15 लाख रुपये देंगे. कहा था कि हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. किसानों से कहा था कि उनकी उपज का सही दाम दिलाऊंगा. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या मोदी ने सच बोला था या झूठ?'
राफेल विमान सौदे का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मोदी जी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनना चाहता हूं. अब देश की जनता को बताइए कि अपने मित्र अनिल अंबानी जी को हिंदुस्तान एयरनॉटिक्स लिमिटेड से राफेल का कांट्रैक्ट छीनकर दिया, यह काम क्यों किया? आपकी क्या सोच थी? यह किस प्रकार की चौकीदारी है?'
उन्होंने कहा, 'फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति (फ्रांस्वा ओलांद) ने कहा कि भारत की सरकार और नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी को कांट्रैक्ट देने के लिए कहा. आप बताइए कि नरेंद्र मोदी जी भाषण देते हैं, लेकिन लोकसभा में मैंने जो सवाल पूछे थे उसका जवाब नहीं दिया? मोदी जी आंख में आंख नहीं मिला पाए.'
उन्होंने कहा, 'कुछ ही दिन पहले पता चला कि चार वर्षों में प्रधानमंत्री जी ने 15-20 सबसे अमीर लोगों का 3.20 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन जब देश और महाराष्ट्र का किसान कहता है कि हमारा भी कर्ज माफ करिए, तो मोदी जी और जेटली जी कहते हैं कि यह हमारी नीति नहीं है.'
नोटबंदी का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'आपको कहते हैं कि लाइन में खड़े हो जाओ, कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़नी है. आप लोगों को लाइन में कोई सूटबूट वाला दिखा क्या? विजय माल्या, नीरव मोदी, मोहुल चोकसी लाइन में दिखे थे क्या? मोदी जी मित्रों ने कालेधन को सफेद कर दिया.
राहुल ने कहा कि आपकी जेब से पैसा निकालकर मोदी जी ने माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की जेब में डाल दिया.' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मोदी जी 10-15 लोगों के लिए चौकीदारी कर रहे हैं. यह चौकीदार नहीं, बल्कि भागीदार हैं.'
उन्होंने कहा, 'मोदी जी और भाजपा युवाओं को रोजगार नहीं दिला सकते, लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा करेगी. मोदी जी आपको परख लिया. उन्होंने भरोसा तोड़ दिया. अब कांग्रेस पर भरोसा करिए. गांधी जी की विचारधारा पर भरोसा करिए. अब हम सबको मिलकर विदर्भ, महाराष्ट्र और देश को आगे ले जाना है.'