विज्ञापन

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में पीएम मोदी बोले, आज डाटा सबसे बड़ी संपदा है, 5 बातें

पिछली बार 1997 में किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शिरकत की थी.

?????? ???????? ???? ??? ???? ???? ????, ?? ???? ???? ???? ????? ??, 5 ?????
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी.
दाोवस:

स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि 1997 से लेकर अब तक बहुत बदलाव हुआ है. पिछली बार 1997 में किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शिरकत की थी. उसके बाद यह पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज डाटा सबसे बड़ी संपदा है.

दावोस में पीएम मोदी

  1. पीएम मोदी ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री की यात्रा 1997 में हुई थी, जब पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा आए थे. तब भारत की जीडीपी 4 मिलियन डॉलर के करीब थी. अब दो दशक बाद करीब 6 गुना ज्यादा है. 

  2. पीएम ने कहा, 1997 में जब जब पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा यहां आए थे तब भारत की जीडीपी 4 मिलियन डॉलर के करीब थी. अब दो दशक बाद करीब 6 गुना ज्यादा है.

  3. पीएम मोदी ने कहा कि 1997 से अब तक काफी कुछ बदल गया है. पहले चिड़ियां ट्वीट करती थी अब इंसान करते हैं. उस समय अगर आप इंटरनेट पर अमेजॉन टाइप करते तो नदियों और जंगलों की तस्वीर आती.

  4. पीएम ने कहा कि आज डाटा सबसे बड़ी संपदा है. डाटा के ग्लोबल फ्लो से सबसे बड़े अवसर बन रहे हैं और सबसे बड़ी चुनौतियां भी.  

  5. पीएम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन आज सबसे बड़ा खतरा है. आर्टिक क्षेत्र में मौजूद बर्फ पिघल रही है और कई द्वीप डूब रहे हैं.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com