विज्ञापन
Story ProgressBack

बेंगलुरू हवाई अड्डे को आज मिलेगा नया टर्मिनल, 5 प्वाइंट्स में जानिए इसकी खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 (टी-2) में "टर्मिनल-इन-ए-गार्डन" की अवधारणा को शामिल किया गया है. यह अपने आप में सबसे अलग तरह का टर्मिनल होगा. 

Read Time:2 mins
???????? ???? ????? ?? ?? ?????? ??? ???????, 5 ????????? ??? ????? ???? ??????
पीएम मोदी आज बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 (टी-2) में "टर्मिनल-इन-ए-गार्डन" की अवधारणा को शामिल किया गया है. यह अपने आप में सबसे अलग तरह का टर्मिनल होगा. 

  1. यह टर्मिनल 2,55,645 वर्ग मीटर के कुल क्षेत्रफल में फैला है.  इस टर्मिनल में 22 संपर्क द्वार और नौ कस्टम हैंड बैगेज स्क्रीनिंग होंगे. गेट लाउंज में 5,953 लोगों के बैठने की क्षमता होगी.
  2. टर्मिनल-2 के पहले चरण में 15 बस गेट, 90 चेक-इन गेट और 17 सुरक्षा जांच लेन होंगे. यहां हर साल 25 मिलियन यात्रियों के आने-जाने की क्षमता होगी.
  3. इस टर्मिनल को बनाने में 5,000 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसे एक वास्तुशिल्प आश्चर्य माना जाता है. इसके भीतर और बाहर हरियाली होगी, यात्रियों के अनुभव को बगीचे में टहलने जै सा बनाएगी. 
  4. एयरपोर्टे के टर्मिनल चार को मार्गदर्शक सिद्धांतों पर बनाया गया है. 'टर्मिनल इन ए गार्डन' में प्रौद्योगिकी और नवाचार के साथ ही कर्नाटक की कला और संस्कृति देखने को मिलेगी.
  5. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि कर्नाटक और दक्षिण भारत की सांस्कृतिक विविधता और अनूठी कला रूपों को उद्यान और कला प्रतिष्ठानों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पहली पत्नी से अरमान मलिक ने दो बार रचाई शादी, दूसरी पत्नी ने यूं की तैयारी, सामने आया यूट्यूबर की ग्रैंड वेडिंग का 24 मिनट का वीडियो
बेंगलुरू हवाई अड्डे को आज मिलेगा नया टर्मिनल, 5 प्वाइंट्स में जानिए इसकी खासियत
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्‍या में PM मोदी पूरा शेड्यूल, सिर्फ 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में प्राण-प्रतिष्ठा
Next Article
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्‍या में PM मोदी पूरा शेड्यूल, सिर्फ 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में प्राण-प्रतिष्ठा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;