
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन में बजट 2023-24 पेश कर रही है. बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री और वित्तमंत्रालय के अधिकारियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी. राष्ट्रपति ने बजट को मंजूरी दी. इस दौरान उन्होंने कई अहम बातें कहीं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार पांचवीं बार बजट पेश कर रही हैं.
गैर-सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर तीन लाख रुपये के ‘लीव एनकैशमेंट' पर मिलने वाली कर छूट को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का प्रस्ताव.
नई कर व्यवस्था के तहत वेतनभोगियों को 50,000 रुपये की मानक कटौती देने का प्रस्ताव.
नौकरीपेशा कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों के लिए नई कर व्यवस्था में मानक कटौती को बढ़ाकर 52, 500 रुपया करने का प्रस्ताव.
नई कर व्यवस्था में अधिभार दर की उच्चत दर 37 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत किया: सीतारमण.
नये कर ढांचे को ‘डिफॉल्ट' यानी स्वत: कर विकल्प बनाने का प्रस्ताव: सीतारमण.
नई कर व्यवस्था के तहत 15 लाख रुपये वार्षिक आय वाले व्यक्ति को 1.5 लाख रुपये कर देना होगा, जो पहले 1.87 लाख रुपये था.
आयकर स्लैब की संख्या छह से घटाकर पांच की गई. तीन से छह लाख रुपये पर 5 प्रतिशत और छह से नौ लाख रुपये पर 10 प्रतिशत, नौ लाख रुपये से 12 लाख रुपये पर 15 प्रतिशत और 12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये 20 प्रतिशत और 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 प्रतिशत कर: सीतारमण.
स्टार्टअप के आयकर लाभ को एक साल के लिये बढ़ाने का प्रस्ताव: सीतारमण.
करदाताओं को राहत, तीन लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा: सीतारमण.
सरकार शहरी बुनियादी ढांचा विकास कोष के लिए हर साल 10, 000 करोड़ रुपये खर्च करेगी: वित्त मंत्री
महिला सम्मान बचत पत्र मार्च, 2025 तक उपलब्ध होगा, महिला या लड़की के नाम पर दो लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकेगा.
सरकार का 2030 तक 50 लाख टन हरित हाइड्रोजन उत्पादन का लक्ष्य: वित्त मंत्री
ऑनलाइन गेमिंग के लिये 10 हजार रुपये टीडीएस की न्यूनतम सीमा हटाने का प्रस्ताव: सीतारमण.
टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत किया गया है: सीतारमण.
2022 में डिजिटल लेनदेन की संख्या 76 प्रतिशत बढ़ी, इसके मूल्य में 91 प्रतिशत की वृद्धि, राजकोषीय समर्थन जारी रहेगा.
बैंकों के कामकाज में सुधार के लिए बैंकिंग नियमन अधिनियम, आरबीआई अधिनियम में संशोधन किए जाने का प्रस्ताव.
हरित परिवहन को बढ़ावा देने के लिये आयात पर सीमा शुल्क में छूट: सीतारमण.
वित्तीय क्षेत्र के नियामकों को विभिन्न आवेदनों पर कार्रवाई के लिए समयसीमा तय की जाएगी.
5जी सेवाओं के लिए एप्लिकेशन विकसित करने के लिए इंजीनियरिंग संस्थानों में 100 प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगीं: वित्त मंत्री
एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी योजना में 9, 000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया जाएगा.
राजकोषीय घाटा 2023-24 में 5.9 प्रतिशत रहने का अनुमान 2025-26 तक 4.5 प्रतिशत से नीचे लाया जाएगा: सीतारमण.
कुछ मोबाइल पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में राहत
लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट
लैब-निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट
चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई
इस साल 6.5 करोड़ ITR की प्रोसेसिंग हुई
इस साल का वित्तीय घाटा (Fiscal Deficit) GDP का 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
अगले साल वित्तीय घाटा (Fiscal Deficit) GDP का 5.9 फीसदी रहने का अनुमान : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये की जाएगी: सीतारमण.
बैंक प्रबंधन में सुधार के लिये कानून में संशोधन किया जाएगा: सीतारमण.
महिलाओं के लिये महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की जाएगी, ब्याज 7.5 प्रतिशत होगा: सीतारमण.
प्रदूषणकारी वाहनों को हटाने के लिए पुराने सरकारी वाहनों एवं एंबुलेंस को बदलने के लिए कोष आवंटित किया जाएगा.
पैन कार्ड का उपयोग निर्दिष्ट सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणाली में पहचान पत्र के रूप में किया जाएगा: वित्त मंत्री
गिफ्ट आईएफएससी में व्यापार को बढ़ावा देने के लिये कई कदम उठाए जाएंगे, राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्ट्री स्थापित की जाएगी: सीतारमण
हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत 2030 तक 50 लाख टन सालाना उत्पादन का लक्ष्य, ऊर्जा सुरक्षा के लिये 35,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपये का निवेश: सीतारमण
अगले तीन साल ‘अमृत धरोहर' योजना लागू की जाएगी जिसमें दलदली जमीन, इको-टूरिज्म और स्थानीय समुदायों को रोजगार देने पर ध्यान दिया जाएगा
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिये 10 हजार जैविक कच्चा माल संसाधन केंद्र बनाए जाएंगे: सीतारमण
एमएसएमई के लिये नई कर्ज गारंटी योजना शुरू की जाएगी: सीतारमण
कुल 47 लाख युवाओं को राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जाएगा: सीतारमण
इंजीनियरिंग संस्थानों में 5जी सेवाओं पर आधारित 100 प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी, नए कारोबारी अवसरों और रोजगार सृजन का आधार तैयार होगा
हरित वृद्धि को बढ़ावा देने के लिये हरित ऋण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा: सीतारमण
बजट में ई-अदालतों के गठन का तीसरे चरण शुरू करने के लिए 7, 000 करोड़ रुपये का प्रावधान
ठेकों से जुड़े विवादों के निपटान के लिये स्वैच्छिक समाधान योजना लायी जाएगी: सीतारमण
राज्यों और शहरों को नगरीय योजना बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा: वित्त मंत्री
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना-चार की शुरुआत होगी, तीस कुशल भारत अंतरराष्ट्रीय केंद्र स्थापित किये जाएंगे: सीतारमण
सरकार राष्ट्रीय डाटा संचालन नीति लाएगी: वित्त मंत्री
बजट में 'हरित वृद्धि' पर ध्यान, जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल घटाने के लिए 19,700 करोड़ रुपये के कोष से कार्यक्रम चलाया जाएगा
वाहन कबाड़ नीति के लिये पर्याप्त कोष का प्रावधान किया जाएगा: सीतारमण
शीर्ष शिक्षण संस्थानों में कृत्रिम मेधा के लिए तीन उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे: वित्त मंत्री
शहरों को म्यूनिसिपल बॉन्ड के लिए प्रेरित किया जाएगा: वित्त मंत्री
बुनियादी ढांचा विकास के लिए बढ़ाया गया 10 लाख करोड़ का खर्च जीडीपी का 3.3 प्रतिशत: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
GIFT शहरों में कारोबार सुगमता की कई योजनाएं : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्टर बनाया जाएगा : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
राज्य, केंद्र की पुरानी गाड़ियों को बदलने के लिए पर्याप्त फंड : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
महिला सम्मान बचत पत्र की शुरुआत, दो साल तक दो लाख जमा कर सकेंगी महिलाएं
वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत योजना की अधिकतम सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख की गई
कारोबार सुगमता बढ़ाने के लिए कई योजनाएं : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
वेटलैन्ड्स के विकास के लिए 'अमृत धरोहर' योजना : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
छोटे उद्योगों को 9,000 करोड़ की क्रेडिट गारंटी : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
47 लाख विद्यार्थियों के लिए डायरेक्ट ट्रांसफर स्कीम : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
मोटे अनाजों को 'श्री अन्न' का नाम दिया जाएगा, भारत को वैश्विक केंद्र बनाने के लिए हैदराबाद स्थित उत्कृष्टता केंद्र काम करेगाः सीतारमण
केंद्र राज्य सरकारों को एक और साल तक 50 साल के लिए ब्याज रहित ऋण देना जारी रखेगा: वित्त मंत्री
रेलवे में 2.40 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का प्रावधान किया गया है: सीतारमण
घरेलू गैस के 9.6 करोड़ कनेक्शन दिए गए, 102 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया: वित्त मंत्री
हाइड्रोजन का उत्पादन 2030 तक 5 mmt करने का लक्ष्य : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
वैकल्पिक खाद के लिए PM प्रणाम योजना : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
एक करोड़ किसानों को जैविक खेती से जोड़ेंगे : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
नेट-0 लक्ष्य और ऊर्जा संरक्षण पर 35,000 करोड़ : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
जैव विविधता के लक्ष्य के साथ अमृत धरोहर : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
200 कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लान्ट के लिए 10,000 करोड़ : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनेंगे : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी: वित्त मंत्री
राज्यों की सक्रिय भागीदारी और सार्वजनिक निजी भागीदारी के साथ पर्यटन को मिशन मोड में आगे बढ़ाया जाएगा: सीतारमण
अच्छी पुस्तकें उपलब्ध कराने लिये राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय गठित किया जाएगा: सीतारमण
कृषि ऋण लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपये. इसमें पशु पालन, दुग्ध उद्योग और मछली पालन पर ध्यान दिया जाएगा: वित्त मंत्री
बजट में परंपरागत हस्तशिल्प कारीगरों के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान' योजना शुरू करने की घोषणा, वित्तीय समर्थन के अलावा प्रौद्योगिकी मदद भी दी जाएगी
सरकार 2, 200 करोड़ रुपये से आत्मनिर्भर स्वच्छ योजना कार्यक्रम शुरू करेगी: सीतारमण
औषधि क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देने के लिये नया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा: सीतारमण
बजट की सात प्राथमिकताएं हैं, जिसमें समावेशी वृद्धि, हरित विकास, युवा शक्ति, वित्तीय क्षेत्र, अंतिम छोर तक पहुंच, बुनियादी ढांचे का विकास और क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल शामिल है: वित्त मंत्री
हमारा लक्ष्य ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था को प्राप्त करना है: वित्त मंत्री
कृषि क्षेत्र को गति देने के लिये अलग से कोष बनाया जाएगा, नई तकनीकी पर जोर होगा: सीतारमण
बजट में सात प्राथमिकताएं, सप्तर्षि की अवधारणा पर आधारितः सीतारमण
कपास के लिये सार्वजनिक-निजी भागीदारी कार्यक्रम के तहत योजना बनायी जाएगी: सीतारमण
पर्यटन में घरेलू एवं वैश्विक संभावनाएं मौजूद, प्रोत्साहन के लिए मिशन मोड में सार्वजनिक-निजी भागीदारी में काम किया जाएगाः सीतारमण
सरकार ने पीएम किसान योजना के अंतर्गत 2.2 लाख करोड़ रुपये की नकदी का हस्तांतरण किया: वित्त मंत्री
समावेशी विकास, हाशिये पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचना हरित वृद्धि को गति बजट की प्राथमिकताएं हैं: सीतारमण
समावेशी विकास की दिशा में 11.4 करोड़ शौचालय बनाए गए, 220 करोड़ कोविड टीके लगाए गए, 47.8 करोड़ जन-धन खाते खोले गए, 2.2 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष लाभ अंतरण किया गयाः सीतारमण.
देश में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1.97 लाख रुपये हुई : वित्त मंत्री
हमने कई टिकाऊ विकास लक्ष्यों की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की हैः सीतारमण
सभी अंत्योदय और प्राथमिकता प्राप्त परिवारों को एक साल तक मुफ्त खाद्यान्न देने के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग दो लाख करोड़ रुपये का पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है: सीतारमण.
दुनिया भारत की उपलब्धियों की सराहना कर रही है: वित्त मंत्री
कोरोना महामारी के समय हमने 80 करोड़ गरीब लोगों को अनाज उपलब्ध कराकर सुनिश्चित किया कि कोई भूखा ना सोए: वित्त मंत्री
भारतीय अर्थव्यवस्था अब 10वें नंबर से पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी, देश में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर दोगुनी हुई: सीतारमण.
अमृत काल में यह पहला बजट है. हम एक समृद्ध और समावेशी भारत की कल्पना करते हैं जिसमें वृद्धि का लाभ सभी तक पहुंचे: वित्त मंत्री
वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर सात प्रतिशत, देश प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में तीव्र आर्थिक वृद्धि वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है: सीतारमण