विज्ञापन

GST : 7वें वेतन आयोग से मिली खुशी पर पड़ सकती है महंगाई की मार, 10 खास बातें

GST : 7??? ???? ???? ?? ???? ???? ?? ??? ???? ?? ?????? ?? ???, 10 ??? ?????
मनोरंजन कर में कमी से सिनेमा देखना सस्ता हो जाएगा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राज्यसभा में वित्तमंत्री अरुण जेटली की ओर से बुधवार को रखा गया गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (GST) बिल पास हो गया. अप्रैल, 2017 तक इसके लागू हो जाने पर जहां देशभर में एक समान टैक्स प्रणाली आ जाएगी, वहीं इसके आने से सातवें वेतन आयोग के बाद मिली खुशी कुछ मामलों में गायब हो सकती है, क्योंकि इससे कुछ चीजें महंगी हो जाएंगी. हालांकि कुछ सामान सस्ते भी होंगे.

10 पॉइंट्स में समझिए कि आम आदमी और व्यापार पर क्या होगा GST का असर

  1. GST के बाद उत्पादन या निर्माण सस्ता होगा, लेकिन सेवाएं महंगी हो जाएंगी. जीएसटी कानून बनने से असर यह होगा कि अब तक हम जिन चीजों पर 30 से 35% टैक्स देते हैं, वह 17 से 18% हो जाएगा. वास्तव में विपक्ष की ओर से सरकार से इसे 18% रखने की मांग को देखते हुए जीएसटी दर 18 के आसपास ही रहने की संभावना है. ऐसे में जिन सामानों पर अभी इससे कम टैक्स लगता है, वे महंगे हो जाएंगे, जबकि जिन पर टैक्स इससे अधिक लग रहा है, वे जीएसटी के बाद सस्ते हो जाएंगे.
  2. ये होंगे महंगे : जिन उत्पादों पर अभी टैक्स या ड्यूटी नहीं लगती, वह महंगे हो सकते हैं. सिगरेट पीना आपके लिए महंगा हो सकता है, क्योंकि तंबाकू का GST रेट वर्तमान ड्यूटी से अधिक होगा. चाय-कॉफी जैसे प्रोडक्ट्स पर अभी ड्यूटी नहीं लगती, विशेषज्ञों के अनुसार इसके बाद ये 8-12% तक महंगे हो सकते हैं.
  3. गारमेंट पर एक्साइज ड्यूटी नहीं लगती है. आमतौर पर गारमेंट्स पर स्थानीय स्तर पर जो टैक्स लगाया जाता है वह 10% से 12% होता है. ऐसे में जीएसटी लागू होने के बाद गारमेंट पर टैक्स बढ़ेगा और ये महंगे हो सकते हैं.
  4. ज्वेलरी हो जाएगी महंगी: इस पर अभी 3% ड्यूटी लगती है, जो GST के बाद बढ़ जाएगी.
  5. मोबाइल बिल, क्रेडिट कार्ड बिल : सेवाओं पर सर्विस टैक्स अभी 17-18% से कम है, ऐसे में सर्विस टैक्स वाली चीजें GST के बाद महंगी हो जाएंगी, जैसे मोबाइल बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, रेस्टोरेंट में खाना आदि. अभी सर्विसेस पर लगभग 15% टैक्स (14% सर्विस टैक्स, 0.5% स्वच्छ भारत सेस, 0.5% कृषि कल्याण सेस) लगता है, जो 18% तक बढ़ सकता है.
  6. GST लागू होने के बाद एमआरपी पर टैक्स लगेगा, जबकि अभी डिस्काउंट के बाद की कीमत पर टैक्स लगता है. ऐसे में डिस्काउंट वाले सामान महंगे हो जाएंगे.
  7. ये होंगे सस्ते: जिन चीजों पर सर्विस टैक्स नहीं लगता वह सस्ती हो जाएंगी. टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे सामान इसमें शामिल हो सकते हैं. एंट्री लेवल कार, टू व्हीलर, एसयूवी की कीमत में कमी आएगी. कार की बैटरी भी सस्ती हो सकती है.
  8. घर खरीदना होगा सस्ता : लेन-देन पर वैट और सर्विस टैक्स नहीं लगने से घर खरीदना सस्ता हो सकता है. मनोरंजन कर में कमी से सिनेमा आपके लिए सिनेमा देखना सस्ता हो जाएगा.
  9. इलेक्ट्रॉनिक आयटम जैसे फंखे, वॉटर हीटर, एयर कूलर आदि सस्ते होंगे. एयरकंडीशनर, माइक्रोवेव ओवन, फ्रिज, वॉशिंग मशीन सस्ती हो जाएगी. अभी 12.5% एक्साइज और 14.5% वैट दोनों लगता है. मतलब हम फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी जैसे सामानों पर औसतन 25% से 28% तक टैक्स देते हैं. जीएसटी के बाद केवल 18% टैक्स लगेगा. माल ढुलाई भी सस्ती हो जाएगी. GST के बाद इंडस्ट्री सबसे फायदे में रहेगी.
  10. टैक्स से राहत : अभी हम अलग-अलग चीजों पर लगभग 30 से 35% टैक्स देते हैं, जबकि जीएसटी में 17 या 18% टैक्स ही लगेगा. GST से देश के सभी राज्यों में टैक्स समान हो जाएगा. पांच पेट्रोलियम पदार्थों और शराब को इसके दायरे से बाहर रखा गया है. जाहिर है राज्यों को इससे सबसे ज्यादा कमाई होती है, इसलिए वे इन्हें जीएसटी से बाहर रखना चाहते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीएसटी, जीएसटी का असर, वित्तमंत्री अरुण जेटली, गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स, जीएसटी बिल, पीएम मोदी, GST, GST Effect, Arun Jaitely, Goods & Services Tax, GST Bill, सातवां वेतन आयोग, 7वां वेतन आयोग, 7th Pay Commission, Seventh Pay Commission, राज्यसभा, Rajya Sabha, RajyaSabha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com