विज्ञापन

मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे चली CBI की रेड, जानें अब तक क्या-क्या हुआ, 10 बातें

दिल्ली की शराब नीति में भ्रष्टाचार के केंद्र के आरोपों को लेकर सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर पर छापा मारा, जिसका आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने जोरदार विरोध किया.

Delhi Excise Policy : दिल्ली एक्साइज पॉलिसी को लेकर सीबीआई ने की कार्रवाई

नई दिल्ली:

दिल्ली की शराब नीति में भ्रष्टाचार के केंद्र के आरोपों को लेकर सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मारा, जिसका आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने जोरदार विरोध किया. सूत्रों ने कहा कि एजेंसी के अधिकारियों ने एक लोक सेवक के घर से नई आबकारी नीति से संबंधित गोपनीय आधिकारिक फाइलें जब्त की हैं.

  1. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड 14 घंटों तक चली. सुबह 8 बजे छापेमारी शुरू हुई थी, रात के 9 बज खत्म हुई. CBI की टीम अब सिसोदिया के घर से निकल गई है.
  2. मनीष सिसोदिया के आवास पर फिजिकल सर्च के बाद ईमेल्स का डंप लिया गया. साथ ही जब्त किए गए कागजात और इलेक्ट्रॉनिक एविडेन्स का सीजर मेमो भरा गया.
  3. सीबीआई ने शुक्रवार सुबह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मारा. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के दिल्ली स्थित घर और सात राज्यों में 20 अन्य स्थानों पर तलाशी ली. भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने की अनिवार्य मंजूरी उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दी थी. यह छापेमारी सुबह 8 बजे शुरू और रात करीब 8 बजे के वक्त खत्म हुई.
  4. सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत तमाम अधिकारियों पर एलजी की मंजूरी मिलने के बाद एफआईआर भी दर्ज कर है. इसमें सिसोदिया को पहला आरोपी बनाया गया है. सीबीआई की इस एफआईआर में 15 आरोपी हैं. यह आबकारी नीति में अनियमितता का मामला है. सीबीआई ने पीसी एक्ट 1988, 120बी, 477ए वास्तविक अपराध के तहत केस दर्ज किया है. ये केस 17 अगस्त को केस दर्ज हुआ है.
  5. सूत्रों ने कहा कि एजेंसी के अधिकारियों ने एक लोक सेवक के घर से नई आबकारी नीति से संबंधित गोपनीय आधिकारिक फाइलें जब्त की हैं. बरामदगी के स्थान का अभी खुलासा नहीं हुआ है. अभी तक कोई नकदी की बरामदगी नहीं हुई है.
  6. जांच एजेंसी ने प्राथमिकी दर्ज की है और नवंबर में शुरू की गई दिल्ली आबकारी नीति की जांच कर रही है, जिसके तहत शराब की दुकान के लाइसेंस निजी कारोबारियों को सौंपे गए थे.
  7. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी दिल्ली की AAP नीत सरकार की आबकारी नीति को तैयार करने और उसे लागू किए जाने के संबंध में मनी लांड्रिंग के तहत जांच शुरू कर सकता है. इस मामले में  उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य लोगों के खिलाफ CBI छापे के बाद आधिकारिक सूत्रों ने यह बात कही.
  8. समझा जाता है कि संघीय एजेंसी धन शोधन निवारण कानून की आपराधिक धाराओं के तहत औपचारिक मामला दर्ज करने से पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मामले का ब्यौरा, विभिन्न सरकारी अधिकारियों और अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की जांच करेगी.
  9. सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक कुल 21 जगहों पर रेड की गई है. ये छापा एक्साइज विभाग के कई अफसरों और शराब कारोबारियों के यहां मारा गया है. आबकारी पॉलिसी को लेकर चल रहे इस रेड में मनीष सिसोदिया के अलावा 3 पब्लिक सर्वेंट और शामिल हैं, बाकी अन्य लोग है.
  10. आम आदमी पार्टी का कहना है कि न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर, जिसमें दिल्ली के स्कूलों की तारीफ की गई है, उससे बौखलाकर ये कार्रवाई की गई है. बीजेपी ने खलीज न्यूज में भी ऐसी खबर के प्रकाशन का हवाला देते हुए इसे पेड न्यूज करार दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com