विज्ञापन

एक फैन बनने से पहले मैं एक स्टार बन गया : शाहरुख की कही 10 खास बातें

?? ??? ???? ?? ???? ??? ?? ????? ?? ??? : ?????? ?? ??? 10 ??? ?????
NDTV के स्टूडियो में प्रशंसकों के बीच शाहरुख खान
नई दिल्ली:

शाहरुख खान ने एनडीटीवी के स्टूडियो में प्रणय रॉय से अपनी आनेवाली फिल्म 'फैन' के साथ ही अन्‍य मुद्दों पर भी बातें कीं।

पढ़ें शाहरुख की कही 10 खास बातें...

  1. फिल्म इंडस्ट्री से जो युवा जुड़ रहे हैं वो बहुत हिम्मत वाले और खुले विचारों के हैं।

  2. 15 से 35 वर्ष की उम्र तक तो मैं खुद को संभालने में ही लगा रहा। इसलिए जबतक मैं फैन बनता, उससे पहले ही स्टार बन गया।

  3. प्यार की कोई सीमारेखा नहीं होती। आप प्यार, जुनून और सनक की सीमाएं तय नहीं कर सकते। अगर आपका प्यार जुनूनी है तो आपको वो सब करने का हक है जो आप चाहें।

  4. अपने बच्चों के साथ आईपीएल देखा करता था, फिर उन्होंने कहा कि हम अपनी टीम को हारते हुए देखने का टेंशन नहीं झेल सकते। तो फिर हमने एक बच्चा पैदा कर लिया।

  5. आज के दौर में ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करना बहुत रोमांटिक हो गया है।

  6. मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी में थोड़ा अलग-थलग रहता था। लेकिन वहां से मिले अनुभवों ने फिल्म स्टार बनाया।

  7. शाहरुख खान की ख्‍वाहिशों की फेहरिस्त- मैं गिटार बजाना सीखना चाहता हूं और दुनिया की हर औरत को 10 गाने गाकर सुनाना चाहता हूं। मैं इटैलियन खाना पकाना सीखना चाहता हूं और जलपरी (मरमेड) से मिलना चाहता हूं।

  8. शाहरुख ने छात्रों को अपने परिजनों की बात मानने की सलाह देते हुए कहा, 'मैंने कई मुश्किल हालात का सामना किया, लेकिन मेरी किस्‍मत अच्छी थी।'

  9. मेरे पिता ने अपनी वकालत की डिग्री बरबाद कर दी, क्योंकि वह बस सच्च के ही साथ रहते थे : शाहरुख खान

  10. मैं कोई बहुत अच्‍छा डांसर नहीं हूं। मैंने बहुत प्रशिक्षण लिया है। लोग कहते हैं कि ऐसे नाचो जैसे कोई देख ना रहा हो, मैं वही कर सकता हूं।


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, प्रणय रॉय, एनडीटीवी, फिल्‍म फैन, Shah Rukh Khan, NDTV, Film Fan, Prannoy Roy