Zodiac sign 2023 : साल 2022 खत्म होने को है और अब नया साल आने वाला है. ये नया साल राशियों के लिहाज से अलग होने वाला है. ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से सभी 12 राशियों पर इनका प्रभाव पड़ता है. साल 2023 में कुछ राशियों पर बेहद शुभ प्रभाव पड़ता नजर आ रहा है. इस राशि के जातकों के लिए आने वाला साल खुशियों और समृद्धि का साल होगा ऐसा माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तीन राशियां ऐसी हैं जिनके लिए आने वाला साल बेहद शुभ है.
2023 इन राशियों के लिए होगा बेहद शुभ
तुला राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों को इस साल नई संभावनाएं मिलेंगी. करियर के लिए ये साल अच्छा साबित होगा. व्यापार कर रहे हैं तो तरक्की मिलेगी. माना जा रहा है कि तुला राशि के रुके हुए काम पूरे होंगे. पारिवारिक जीवन भी सुखमय होगा और नए-नए अवसर भी मिलेंगे.
मिथुन राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2023 मिथुन राशि (gemini) वालों के लिए भी बहुत ही शुभ होने वाला है. पिछले साल में आपके जो काम रुके हैं, वह पूरे होंगे. नौकरी में प्रमोशन का योग है. आमदनी बढ़ेगी, साथ ही रुका हुआ धन मिलने की संभावना है. अगर शादी की बातचीत चल रही है तो सफल रहेगा. जीवनसाथी से तालमेल अच्छा होगा. छात्रों के लिए भी ये साल अच्छा रहने वाला है.
वृश्चिक राशि- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नए साल में वृश्चिक राशि के जातकों को लाभ ही लाभ होता दिख रहा है. आपको हर काम में सफलता मिलेगी और तरक्की के मौके मिलते रहेंगे. इस साल आपके सपने पूरे हो सकते हैं. आप सफलता के लिए पूरे मन से काम करें और गुणवत्ता से कोई समझौता न करें. करियर के लिए भी ये साल अच्छा है, आपको नए अवसर मिलेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं