
festival 2022 : धनतेरस के दिन चांदी का सिक्का जिसपर गणेश लक्ष्मी बने होते हैं वो भी शुभ होता है.
Dhanteras Mein kya khareden : दीपावली को बस कुछ दिन बाकी हैं. बाजारों में इसकी रौनक देखने को मिल रही है. रंग बिरंगी झालरें बिकना शुरू हो गई हैं. वहीं साफ सफाई भी घरों की शुरू हो गई है. दिपावली के ठीक पहले पड़ता है धनतेरस जिसमें लोग कोई ना कोई वस्तु जरूर खरीदते हैं. ज्यादातर लोग सोने और चांदी का सामान खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है धनतेरस के दिन कुछ ऐसी जीजें होती हैं जिसे खरीदने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. यह शुभ होते हैं. तो चलिए जानते हैं उन वस्तुओं के बारे में.
यह भी पढ़ें
चैत्र नवरात्रि पर तीर्थयात्रियों का स्वागत करने के लिए तैयार है श्री माता वैष्णों देवी भवन, पढ़ें जरूरी बातें
मां शैलपुत्री की इस तरह करें पूजा, जानिए आज किस रंग के कपड़े पहनें जिससे प्रसन्न हो जाएं माता रानी
नवरात्रि के पहले दिन किया जाता है मां शैलपुत्री का पूजन, जानिए किस मुहूर्त में करें घटस्थापना और पूजा
धनतेरस के दिन क्या खरीदें | Dhanteras ke din kya kharedin
-धनतेरस के दिन श्रीयंत्र जरूर खरीदें. इसकी पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इस दिन चांदी और पीपल का सामान भी खरीदना शुभ होता है.
- वहीं, धनतेरस के दिन चांदी का सिक्का जिसपर गणेश लक्ष्मी बने होते हैं वो भी शुभ होता है. यह घर के लिए बहुत अच्छा माना जाता है.
- चांदी का बर्तन खरीदना अच्छा माना जाता है क्योंकि इसका संबंध चंद्रमा से होता है जो जीवन में शीतलता लाएगा. इसके अलावा आप मिट्टी के और स्टील के बर्तन भी खरीद सकती हैं.
- वहीं, एल्यूमिनियम का सामान खरीदने से बचना चाहिए इस दिन क्योंकि इस धातु पर राहु का प्रभाव होता है, इसलिए धनतेरस के दिन इस वस्तु को खरीदने से बचें.
- धनतेरस के दिन लोहे की भी वस्तु नहीं खरीदनी चाहिए. क्योंकि इस पर शनि का प्रभाव होता है. इस दिन नुकीली चीजें, कैंची, पिन, सूई या कोई धारदार वस्तु खरीदने से बचना चाहिए. यह शुभ नहीं होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)