विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2024

Vinayak Ganesh Chaturthi: कब है साल की पहली विनायक चतुर्थी, ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा, प्रसन्न हो जाएंगे बप्पा 

Ganesh Chaturthi 2024: साल की पहली विनायक चतुर्थी पर पूरे मनोभाव से भगवान गणेश की पूजा-आराधना की जाए तो बप्पा प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि के साथ ही खुशहाली का वरदान भी देते हैं. 

Vinayak Ganesh Chaturthi: कब है साल की पहली विनायक चतुर्थी, ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा, प्रसन्न हो जाएंगे बप्पा 
Vinayak Chaturthi: अमावस्या के बाद रखा जाता है विनायक चतुर्थी का व्रत. 

Vinayak Chaturthi 2024: पंचांग के अनुसार, हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. विनायक चतुर्थी पर मान्यतानुसार भगवान गणेश का पूजन किया जाता है. गणपति बप्पा (Lord Ganesha) को दुखहर्ता कहा जाता है और माना जाता है कि बप्पा की पूरे मनोभाव से पूजा करने पर वे प्रसन्न हो जाते हैं और सभी कष्टों का निवारण कर देते हैं. इस चलते भी चतुर्थी तिथि पर गणपति बप्पा का पूजन करना बेहद शुभ कहा जाता है. यहां जानिए इस साल की पहली विनायक चतुर्थी कब है और किस तरह किया जा सकता है इस दिन गणपति बप्पा का पूजन. 

13 या 14 जनवरी किस दिन मनाई जाएगी लोहड़ी, एक नहीं बल्कि दो शुभ योग बनेंगे इस दिन

विनायक चतुर्थी पर गणेश पूजा | Ganesh Puja On Vinayak Chaturthi 

पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थि तिथि 14 जनवरी, रविवार सुबह 7 बजकर 59 मिनट पर शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन अगले दिन 15 जनवरी, सोमवार की सुबह 4 बजकर 59 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के चलते विनायक चतुर्थी का व्रत 14 जनवरी के दिन रखा जाएगा और इसी दिन गणपति बप्पा की पूजा (Ganpati Puja) की जाएगी. 

Surya Grahan 2024: कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए भारत से दिखेगा या नहीं 

विनायक चतुर्थी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 27 मिनट से 1 बजकर 33 मिनट के बीच बताया जा रहा है. इस शुभ मुहूर्त में बप्पा का पूजन किया जा सकता है. 

गणपति बप्पा की विनायक चतुर्थी के दिन पूजा करने के लिए सुबह जल्दी उठा जाता है. इसके बाद स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण किए जाते हैं. गणपति बप्पा की पूजा करने के लिए चौकी सजाई जाती है और चौकी के ऊपर लाल कपड़ा बिछाते हैं. इस कपड़े पर भगवान गणेश की प्रतिमा रखी जाती है. इस मूर्ति का जलाभिषेक करते हैं और उसके बाद पूजा होती है. पूजा सामग्री में धूप, दीप, फूल. अक्षत, पान, सुपारी और दूर्वा आदि सम्मिलित किए जाते हैं. इसके बाद बप्पा को मोदक या लड्डुओं का भोग लगाया जाता है और इस भोग को ही प्रसाद के रूप में सभी में वितरित किया जाता है. 

मान्यतानुसार विनायक चतुर्थी पर गणपति बप्पा के समक्ष शमी के पत्ते अर्पित करने शुभ होते हैं. कहते हैं इससे बप्पा प्रसन्न हो जाते हैं. बप्पा को मोदक का भोग लगाना और लाल सिंदूर का तिलक लगाना भी बेहद शुभ होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com