
Tulsi mala jap niyam : हिन्दू धर्म में लोग देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कई तरह की पूजा पाठ करते हैं. कोई आरती तो कोई मंत्रों का जाप करता है. सबका एक ही लक्ष्य होता है ईश्वर को प्रसन्न करना. आपको बता दें कि हिन्दू धर्म में मंत्रों का जाप करने का विशेष महत्व होता है. इससे सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है. इससे श्रीहरि का आशीर्वाद प्राप्त होता है साथ ही, आपकी स्मृति शक्ति भी मजबूत होती है. इसके अलावा क्या कुछ और लाभ मिलता है आइए जानते हैं साईं परवीन शर्मा से.
मई की इस तारीख को मनाई जाएगी गंगा सप्तमी, बन रहे हैं 3 दुर्लभ संयोग, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व
साईं परवीन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने तुलसी माला के 3 बड़े आध्यात्मिक लाभों के बारे में बताया है.
तुलसी माला जाप करने के फायदे - Benefits of chanting Tulsi Mala
- यह माला आपके अहम और अंहकार को कंट्रोल करती है. इससे आपके अंदर गुस्सा और द्वेश की भावना कम होती है.
- दूसरा, तुलसी माला का जाप राग-द्वेष के पैटर्न से भी बचाने का काम करता है. अगर आप किसी तरह के इमोशंस में फंसे हैं, तो फिर आप तुलसी माला का जाप कर सकते हैं. यह आपको भावनात्मक रूप से मजबूत करता है.
- तीसरा तुलसी माला जप करने से आपके अंदर विनम्रता आती है, जो कि एक साधक के लिए बहुत जरूरी है. इससे आपके अंदर दयालुता का भाव उत्पन्न होता है. यह आपके दिमाग को शांत करता है.
- वहीं, आपको बता दें कि तुलसी माला हमेशा सूती के धागे में पहनना चाहिए. आपको बता दें कि तुलसी माला जपने के धार्मिक लाभ तो हैं ही साथ ही इसके वैज्ञानिक महत्व भी हैं. साइंस का मानना है कि इसकी हर एक मणि में मेमोरी स्टोर करने की शक्ति होती है. इस माला का इस्तेमाल श्री हरि, गायत्री और हनुमान मंत्र के जप के लिए किया जाता है.
तुलसी माला से जुड़ी अन्य बातें
आपको बता दें कि तुलसी माला 2 प्रकार की होती है, एक रामा दूसरी श्यामा. रामा तुलसी पहनने से आत्मविश्वास में वृद्दि होती है, जबकि श्यामा तुलसी पहनने से मानसिक शांति प्राप्त होती है.
वहीं, आप तुलसी माला का धारण गंगाजल से शुद्ध करके करें. इस माला को धारण करने के बाद हमेशा सात्विक भोजन का सेवन करें. मांस, मछली आदि खाने से बचें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं