
Tulsi planting vastu niyam : तुलसी के पौधे का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व होता है. मान्यता है इस पौधे में साक्षात देवी लक्ष्मी का वास होता है, यही कारण है हर घर के आंगन और बालकनी में यह पौधा गमले में लगा मिल जाएगा. इस पौधे को लगाने से घर का वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मकता बनी रहती है. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको तुलसी का पौधा किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए, इसके बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं.
मई की इस तारीख को मनाई जाएगी गंगा सप्तमी, बन रहे हैं 3 दुर्लभ संयोग, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व
किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए - On which day and in which direction should it be planted?
- वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा गुरुवार और शुक्रवार के दिन लगाना शुभ होता है. आपको बता दें कि गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को अतिप्रिय है,ऐसे में इस दिन तुलसी पौधा का रोपण करना बहुत अच्छा होता है. वहीं, शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है, इसलिए यह दिन भी तुलसी लगाने के लिए अच्छा होता है.
- वहीं, तुलसी का पौधा उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. यह शुभ माना जाती है. आप पूर्व दिशा में भी तुलसी का पौधा लगा सकते हैं. इससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है.
- तुलसी पौधे के सामने हर दिन दीया जलाने से सुख समृद्धि आती है. मान्यता है इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.
- आपको बता दें कि तुलसी के पौधे को चौकोर या षटकोण आकार के गमले में लगाना शुभ माना जाता है, यह आप पर लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने में मदद करता है.
- रविवार और एकादशी के दिन तुलसी का पत्ता तोड़ना, छूना अशुभ माना जाता है. वहीं, तुलसी की पत्ती तोड़ने से पहले उसे प्रणाम जरूर करिए.
- तुलसी के पौधे के सामने आपको हर दिन दीपक जलाना चाहिए. इससे घर की ऊर्जा सकारात्मक होती है. वहीं, तुलसी के आस-पास साफ-सफाई का खास ख्याल रखिए.
- इसके अलावा तुलसी के पौधे को इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए. यह अशुभ माना जाता है. साथ ही तुलसी के पौधे के साथ अन्य बड़े और कांटेदार पौधे नहीं लगाना चाहिए.यह घर के वातावरण में नकारात्मकता बढ़ा सकता है.
किस दिन तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए - On which day Tulsi plant should not be planted
- सोमवार, रविवार और बुधवार को तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए.
इन नियमों का पालन करके तुलसी के पौधे को स्वस्थ रखा जा सकता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं