
TopShiv bhajan lyrics : शिव भक्ति का महीना श्रावण भोलेनाथ के भक्तों द्वारा भक्ति, उल्लास, श्रद्धा और समर्पण के साथ मनाया जाता है. इस दौरान शिव के साधक विधि-विधान के साथ उपवास करते हैं और रुद्राभिषेक अनुष्ठान घर में या फिर मंदिर में कराते हैं.वहीं, कुछ शिव भक्त कांवड़ यात्रा से कांवड़ में पवित्र नदियों का जल एकत्रित करके सावन शिवरात्र को अपने गृहनगर के शिवलिंग पर अर्पित करते हैं. श्रावण मास में वातावरण शिवमय हुआ रहता है. इस दौरान शिव भजन आपके अंदर भक्ति और उमंग भर देते हैं. ऐसे में आज हम यहां पर टॉप 5 शिव भजन के बारे में यहां पर बता रहे हैं, जिसे आप सुन सकते हैं और अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर भी पोस्ट कर सकते हैं...
Sawan 2025 : पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए विवाहित स्त्रियां करें ये काम
1- शिव नाम से है जगत में उजाला
हरि भक्तों के है मन में शिवाला
शिव नाम से है जगत में उजाला
हरि भक्तों के है मन में शिवाला
हे शंभू बाबा, मेरे भोलेनाथ
तीनों लोक में तू ही तू
श्रद्धा-सुमन, मेरा मन बेल-पतरी
जीवन भी अर्पण कर दूं
हे शंभू बाबा, मेरे भोलेनाथ
तीनों लोक में तू ही तू
श्रद्धा-सुमन, मेरा मन बेल-पतरी
जीवन भी अर्पण कर दूं
हे शंभू बाबा, मेरे भोलेनाथ
तीनों लोक में तू ही तू
जग का स्वामी है तू, अंतर्यामी है तू
मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू
तेरी शक्ति अपार, तेरा पावन है द्वार
तेरी पूजा मेरा जीवन आधार
धूल तेरे चरणों की लेकर
जीवन को साकार किया
हे शिव शंकर, मेरे भोलेनाथ
तीनों लोक में तू ही तू
मन में है कामना, और कुछ जानूं ना
ज़िंदगी-भर करूं तेरी आराधना
सुख की पहचान दे, तू मुझे ज्ञान दे
प्रेम सबसे करूं, ऐसा वरदान दे
तूने दिया बल निर्बल को
अज्ञानी को ज्ञान दिया
हे शिव शंकर, मेरे भोलेनाथ
तीनों लोक में तू ही तू
श्रद्धा-सुमन, मेरा मन बेल-पतरी
जीवन भी अर्पण कर दूं
हे शिव शंकर, मेरे भोलेनाथ
तीनों लोक में तू ही तू
2- सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।।
खुद को राख लपेटे फिरते, औरों को देते धन धाम
खुद को राख लपेटे फिरते, औरों को देते धन धाम
देवो के हित विष पी डाला, नील कंठ को कोटि प्रणाम, नील कंठ को कोटि प्रणाम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।।
शिव के चरणों में मिलते हैं सारी तीरथ चारो धाम
शिव के चरणों में मिलते हैं सारी तीरथ चारो धाम
करनी का सुख तेरे हाथों, शिव के हाथों में परिणाम, शिव के हाथों में परिणाम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥
सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।।
शिव के रहते कैसी चिंता, साथ रहे प्रभु आठों याम
शिव के रहते कैसी चिंता, साथ रहे प्रभु आठों याम
शिव को भजले सुख पायेगा, मन को आएगा आराम, मन को आएगा आराम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥
सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।।
3- सत्यम शिवम सुन्दरम
सत्य ही शिव है,
शिव ही सुन्दर है
जागो उठ कर देखो,
जीवन ज्योत उजागर हैसत्यम शिवम सुन्दरम, सत्यम शिवम् सुन्दरम
सत्यम शिवम सुन्दरम, सुन्दरम आ, आ आ
सत्यम शिवम सुन्दरम, सत्यम शिवम् सुन्दरमइश्वर सत्य है,
सत्य ही शिव है,
शिव ही सुन्दर है, आ आआआआ
सत्यम शिवम् सुन्दरम
सत्यम शिवम् सुन्दरम,
सत्यम शिवम् सुन्दरम
राम अवध में….
राम अवध में, काशी में शिव,
कान्हा वृन्दावन में
दया करो प्रभु, देखू इनको
दया करो प्रभु, देखू इनको
हर घर के आँगन में,
राधा मोहन शरणम
सत्यम शिवम सुन्दरम, आ आआआआ
सत्यम शिवम सुन्दरम
सत्यम शिवम सुन्दरम
एक सूर्य है…
एक सूर्य है, एक गगन है, एक ही धरती माता
दया करो प्रभु, एक बने सब
दया करो प्रभु, एक बने सब
सबका एक से नाता
राधा मोहन शरणम
सत्यम शिवम् सुन्दरम, आ आआआआ
सत्यम शिवम सुन्दरम
सत्यम शिवम सुन्दरम
इश्वर सत्य है,
सत्य ही शिव है,
शिव ही सुन्दर हैसत्यम शिवम् सुन्दरम, सत्यम शिवम् सुन्दरम
सत्यम शिवम् सुन्दरम, सत्यम शिवम् सुन्दरम
सत्यम शिवम् सुन्दरम, सत्यम शिवम् सुन्दरम
सत्यम शिवम् सुन्दरम
सत्यम शिवम सुन्दरम
सत्यम शिवम सुन्दरम
4- सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे यह शुभ काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे यह शुभ काम ।
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥
खुद को राख लपेटे फिरते, औरों को देते धन धाम ।
देवो के हित विष पी डाला, नील कंठ को कोटि प्रणाम ॥
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥
शिव के चरणों में मिलते सारी तीरथ चारो धाम ।
करनी का सुख तेरे हाथों, शिव के हाथों में परिणाम ॥
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥
शिव के रहते कैसी चिंता, साथ रहे प्रभु आठों याम ।
शिव को भजले सुख पायेगा, मन को आएगा आराम ॥
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥
5- सांसों की माला पे सिमरु में शिव का नाम
सांसों की माला पे
सिमरु में शिव का नाम
अब तो दुनियादारी से है
मेरा क्या काम
शिव के रंग में ऐसी डूबा
बन गया एक ही रूप
शिव की माला जपते जपते
हो गयी सुबह श्याम
सांसों की माला पे…
शिवजी मेरे दिल में बसे है
संग रहे दिन रात
अपने मन की मै जानू
सब के मन की राम
सांसो की माला पे
शिवजी मेरे अंतरयामी
शिवजी मेरे स्वामी
शिवजी के चरणों में अर्पण
ये जीवन तमाम
सांसों की माला पे…
प्रेम पियाला जबसे पिया है
जी का है ये हाल
अंगारों पे नींद आ जाए
और कांटो पे आराम
सांसो की माला पे…
सांसो की माला पे
सिमरु मै शिव का नाम
अब तो दुनियादारी से है
मेरा क्या काम
सांसों की माला पे
सिमरु मै शिव का नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं