चैत्र मास में मान्यता है कि ये 5 कार्य करने पर प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी, मनोकामनाएं करती हैं पूरी 

Goddess Lakshmi: चैत्र का महीना लग चुका है और माना जाता है कि इस महीने में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना आसान होता है. भक्त लक्ष्मी माता की आराधना किस तरह करते हैं, आप भी जानें.

चैत्र मास में मान्यता है कि ये 5 कार्य करने पर प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी, मनोकामनाएं करती हैं पूरी 

Chaitra के महीने में मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए किए जाते हैं ये कार्य.

Goddess Lakshmi: हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र का महीना साल का पहला महीना होता है. इस महीने की हिन्दू धर्म में विशेष मान्यता है. इस माह यदि माता लक्ष्मी को प्रसन्न किया जाए तो माना जाता है कि आने वाला पूरा साल सुख-समृद्धि से परिपूर्ण होता है. इस चलते भी चैत्र का महीना अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. त्योहारों से भरे इस साल की शुरूआत में निम्न कार्य करने पर मान्यता है कि मां लक्ष्मी की असीम कृपा होती है. आइए जानें ये कार्य कौनसे हैं.

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाले कार्य | Things that please Maa Lakshmi

  1. मान्यता है कि चैत्र मास में भगवान विष्णु की पूजा करने पर माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं. इस माह में भगवान विष्णु के मछली स्वरूप को पूजा जाता है.
  2. चैत्र माह में चैत्र नवरात्रि भी आती है. चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) 2 अप्रैल से लगने वाली है. चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा करना शुभ माना जाता है. 
  3. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भक्त चैत्र के महीने में खासकर चैत्र नवरात्रि के दिनों में नमक वाली चीजों से परहेज करते हैं. साथ ही, अधिक मसाले वाले भोजन और बासी भोजन के सेवन से भी दूरी बनाए रखने की सलाह दी जाती है.
  4. भगवान सूर्य की उपासना भी इस माह में की जाती है. कहा जाता है कि सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इस चलते मान्यतानुसार चैत्र के महीने में खासतौर पर भगवान सूर्य की पूजा की जाती है.
  5. मां लक्ष्मी की आराधना यदि पूरे मन से की जाए, घर में साफ-सफाई रखी जाए और बुरे कामों से दूर रहा जाए तो माना जाता है कि वे खुश होती हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)