
Surya Grahan 2025 Rashifal: साल का पहला सूर्य ग्रहण (First Solar Eclipse In 2025) कल यानी शनिवार 29 मार्च को होने जा रहा है. हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण का विशेष महत्व है. हालांकि, इसे शुभ नहीं माना जाता है. सूर्य ग्रहण तब होता है, जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है और सूर्य को ढक लेता है. इस बार ग्रहण दोपहर 2 बजकर 20 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगा.
ये सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा लेकिन क्योंकि साल का पहला सूर्य ग्रहण मीन राशि में लग रहा है और इस दिन शनि ग्रह भी मीन राशि में एंट्री लेंगे, ऐसे में सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि 29 मार्च 2025 के सूर्य ग्रहण का आपकी राशि पर क्या प्रभाव होगा.
First Solar Eclipse In 2025: कब लगेगा साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण? जान लें जरूरी नियम
मेष राशि (Aries)
मेष राशि वालों के लिए यह ग्रहण 12वें घर में होगा. यह घर नकारात्मक प्रभावों से जुड़ा हुआ है. ऐसे में इस राशि के जातकों को ग्रहण के दौरान खास सावधानी बरतने की जरूरत है. आपको अपने स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को लेकर सावधानी बरतनी होगी. आर्थिक समस्याओं का सामना हो सकता है ऐसे में पैसों या किसी भी अन्य कीमती सामान का लेन-देन करते समय विशेष सावधानी बरतें.
वृषभ राशि (Taurus)वृषभ राशि के लिए यह सूर्य ग्रहण 11वें घर में हो रहा है. ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए यह सामान्य रहने वाला है. इस ग्रहण के प्रभाव से आपको अपने दोस्त और सहयोगियों से अच्छे संबंध बनाने का अवसर मिलेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार के निवेश में जल्दबाजी से बचें.
मिथुन राशि (Gemini)मिथुन राशि के लिए यह ग्रहण 10वें घर में हो रहा है, जो करियर और पेशेवर जीवन से संबंधित है. आपके करियर में किसी महत्वपूर्ण फैसले की आवश्यकता हो सकती है. आपको हर काम को लेकर अधिक मेहनत करनी होगी. खासकर कोर्ट के मामलों में सावधानी बरतें और सेहत का खास ख्याल रखें.
कर्क राशि (Cancer)कर्क राशि के जातक किसी भी कार्य को करने से पहले अनुभवी व्यक्तियों से सलाह जरूर लें. सूर्य ग्रहण लगने से मानसिक शांति प्रभावित हो सकती है, स्वास्थ्य के लिहाज से यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण है. ऐसे में चीजों को संतुलित बनाए रखने का प्रयास करें. मानसिन चिंता लेने से बचें.
सिंह राशि (Leo)सिंह राशि के लिए सूर्य ग्रहण 8वें घर में होगा, जो परिवर्तन, रहस्यमय घटनाएं और संतान से संबंधित होता है. इस ग्रहण के प्रभाव से आपके जीवन में अचानक बदलाव आ सकते हैं. आपको किसी पुरानी समस्या का समाधान मिल सकता है, लेकिन सावधानी रखने की जरूरत है. नौकरी में लाभ के योग हैं.
कन्या राशि (Virgo)कन्या राशि के लिए यह ग्रहण 7वें घर में होगा. इस ग्रहण के प्रभाव से आपके रिश्तों में कुछ बदलाव हो सकते हैं. यह समय अपनी साझेदारी और रिश्तों को फिर से परखने का है. ग्रहण के प्रभाव से नई नौकरी के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. स्थिति सामान्य रहेगी.
तुला राशि (Libra)तुला राशि के जातक अपनी दिनचर्या और कार्यों पर ध्यान केंद्रित करें. स्वास्थ्य के मामले में सतर्क रहें, खासकर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर. कार्यस्थल पर किसी प्रकार के विवाद या संघर्ष से बचने की कोशिश करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)वृश्चिक राशि के लिए यह ग्रहण 5वें घर में होगा, जो प्रेम, रचनात्मकता और संतान से जुड़ा है. यह समय आपके प्यार और रिश्तों के मामले में बदलाव का संकेत है. संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है. रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलने के अवसर भी हैं. हालांकि, बच्चों के साथ समय बिताने में समस्या आ सकती है, इसलिए इस समय उनपर ध्यान दें.
धनु राशि (Sagittarius)धनु राशि के लिए यह ग्रहण चौथे घर में होगा, जो परिवार, घर और मानसिक शांति से जुड़ा है. इस ग्रहण के प्रभाव से आपके घर के वातावरण में बदलाव आ सकता है. आपको अपने परिवार के साथ समय बिताने और घर की स्थितियों को सुधारने की आवश्यकता होगी. इस समय मानसिक शांति बनाए रखना जरूरी है.
मकर राशि (Capricorn)मकर राशि के लिए यह ग्रहण तीसरे घर में होगा. यह समय आपकी बुद्धिमत्ता और संचार क्षमता को बढ़ा सकता है. यात्रा के अवसर मिल सकते हैं, लेकिन किसी भी यात्रा से पहले योजना बनाना बेहतर रहेगा.
कुंभ राशि (Aquarius)इस ग्रहण के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकते हैं. इस समय अपनी वित्तीय योजनाओं को पुनः परखने की आवश्यकता होगी. परिवार के मामलों में भी तनाव हो सकता है, लेकिन आप उनपर काबू पा सकेंगे. जीवन में सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं.
मीन राशि (Pisces)मीन राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण आत्मविश्वास में वृद्धि पैदा कर सकता है, लेकिन आपको स्वास्थ्य के मामलों में सावधानी बरतनी होगी. यह समय खुद को पहचानने और अपनी दिशा तय करने का है. किसी भी यात्रा को करने से बचें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं