Shukra Pradosh Vrat 2026 Date: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत महत्व है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने का विधान है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवों के देव महादेव की पूजा करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और मन की इच्छाएं पूरी होती हैं. पंचांग के अनुसार, फिलहाल माघ महीना चल रहा है और इसी माह का दूसरा प्रदोष व्रत कल यानी 30 जनवरी को रखा जाएगा. इस बार प्रदोष व्रत शुक्रवार के दिन पड़ रहा है, जिस वजह से यह शुक्र प्रदोष व्रत कहलाएगा. इसी कड़ी में आज हम आपको इस लाइव ब्लॉग में शुक्र प्रदोष व्रत की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र समेत अन्य जरूरी जानकारियां देने जा रहे हैं. आइए जानते हैं...
Shiv Pradosh Vrat 2026: शिव प्रदोष व्रत पर करें 11 बेलपत्र अर्पित
शिव प्रदोष व्रत के अवसर पर भगवान शिव को 11 बेलपत्र अर्पित करने चाहिए. मान्यता के अनुसार, इससे बिजनेस इंवेस्टमेंट में आ रही सभी तरह की परेशानी दूर होती हैं.
Shukra Pradosh Vrat 2026 Significance: क्यों खास है शुक्र प्रदोष व्रत?
जब प्रदोष व्रत शुक्रवार को पड़ता है, तो शिव जी के साथ-साथ शुक्र ग्रह की कृपा भी प्राप्त होती है. जानकारी के लिए बता दें, कि शुक्र ग्रह को सुख, प्रेम, विवाह, कला, धन-वैभव और विलासिता का कारक माना जाता है. इसी कारण से शुक्र प्रदोष व्रत रखने से जीवन में आर्थिक स्थिरता बनी रहती है.
Shiv Aarti Lyrics in Hindi: शिव जी आरती लिरिक्स
ओम जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
एकानन चतुरानन पञ्चानन राजे।
हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे।
त्रिगुण रूप निरखत त्रिभुवन जन मोहे॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
अक्षमाला वनमाला मुण्डमालाधारी।
त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघंबर अंगे।
सनकादिक गरुड़ादिक भूतादिक संगे॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
कर के मध्य कमण्डल चक्र त्रिशूलधारी।
जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका।
प्रणवाक्षर के मध्ये ये तीनों एका॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
पर्वत सोहैं पार्वती, शंकर कैलासा।
भांग धतूरे का भोजन, भस्मी में वासा॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
जटा में गंग बहत है, गल मुण्डन माला।
शेष नाग लिपटावत, ओढ़त मृगछाला॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
काशी में विराजे विश्वनाथ, नन्दी ब्रह्मचारी।
नित उठ दर्शन पावत, महिमा अति भारी॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
त्रिगुणस्वामी जी की आरति जो कोइ नर गावे।
कहत शिवानन्द स्वामी, मनवान्छित फल पावे॥
ओम जय शिव ओंकारा॥ स्वामी ओम जय शिव ओंकारा॥
Shukra Pradosh Vrat 2026: शिव नामावली मंत्र
।। श्री शिवाय नम:।।
।। श्री शंकराय नम:।।
।। श्री महेश्वराय नम:।।
।। श्री सांबसदाशिवाय नम:।।
।। श्री रुद्राय नम:।।
।। ओम पार्वतीपतये नम:।।
।। ओम नमो नीलकण्ठाय नम:।।
Shukra Pradosh Vrat 2026 Mantra: शुक्र प्रदोष व्रत पर करें इन मंत्रों का जाप
- भगवान शिव का गायत्री मंत्र
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥ - महामृत्युंजय मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
Shukra Pradosh Vrat 2026 Do's: शुक्र प्रदोष व्रत पर क्या करें?
शुक्र प्रदोष व्रत पर सात्विकता का पालन विशेष रूप से करना चाहिए. इस दिन भूलकर भी मांस, शराब, लहसुन-प्याज जैसे तामसिक भोजन का सेवन न करें. ऐसा करने से आपको पूजा का फल प्राप्त नहीं होगा.
Shukra Pradosh Vrat 2026 Puja Vidhi: शुक्र प्रदोष व्रत 2026 पूजा विधि
- प्रदोष व्रत के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें.
- इसके बाद भगवान शिव का दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से अभिषेक करें.
- शिवलिंग पर बेलपत्र, पुष्प, धूप और दीप अर्पित करें.
- इसके बाद शिव चालीसा का पाठ करें.
- शाम के समय पुनः स्नान करें और प्रदोष काल में भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करें.
- 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें और शिव चालीसा का पाठ करें.
- अंत में भगवान शिव की आरती करें.
Shukra Pradosh Vrat 2026 Shubh Muhurat: शुक्र प्रदोष व्रत पूजा मुहूर्त
शुक्र प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 59 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 37 मिनट तक है. ऐसे में पूजा का शुभ मुहूर्त 2 घंटे 38 मिनट का है.
Shukra Pradosh Vrat 2026 Tithi: शुक्र प्रदोष व्रत 2026 तिथि
पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 30 जनवरी को सुबह 11 बजकर 09 मिनट पर होगी. वहीं, इसका समापन 31 जनवरी को सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर होगा. प्रदोष काल को देखते हुए प्रदोष व्रत 30 जनवरी, दिन शुक्रवार को रखा जाएगा.