विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 02, 2023

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के दौरान नहीं करने चाहिए कुछ काम, मान्यतानुसार रूठ जाती हैं माता रानी

Shardiya Navratri 2023: इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है. ऐसे में इन नौ दिनों में माता रानी की कृपा पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं जानिए यहां.

Read Time: 3 mins
Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के दौरान नहीं करने चाहिए कुछ काम, मान्यतानुसार रूठ जाती हैं माता रानी
Navratri 2023: जानिए मां दुर्गा किन बातों से हो सकती हैं नाराज.

Shardiya Navratri: गणपति विसर्जन के साथ ही श्राद्ध पक्ष की शुरुआत हो जाती है और उसके बाद शारदीय नवरात्रि का त्योहार आता है,. इस साल 15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रही है और 23 अक्टूबर को इसका समापन होगा. ऐसे में नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा (Ma Durga) की पूजा अर्चना की जाती है और लोग 9 दिनों का व्रत भी रखते हैं. साथ ही, घर की सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं. लेकिन, नवरात्रि के दौरान कुछ ऐसे भी काम हैं जिन्हें करने से माता रानी रुष्ट हो सकती हैं. इस चलते मान्यतानुसार इन कामों को करने से परहेज करना चाहिए. 

Pradosh Vrat: अक्टूबर महीने का पहला प्रदोष व्रत रखा जाएगा इस दिन, जानिए किस तरह भोलेनाथ को कर सकते हैं प्रसन्न 

नवरात्रि के दौरान कौनसे काम नहीं करने चाहिए

लहसुन-प्याज का सेवन ना करना 

नवरात्रि के नौ दिनों में सात्विक भोजन किया जाना चाहिए, कहते हैं कि घर में प्याज-लहसुन का इस्तेमाल करने से माता रानी नाराज हो सकती हैं.

घर को खाली ना छोड़ें 

अगर आप अपने घर में कलश स्थापना कर रहे हैं या 9 दिन तक अखंड ज्योत जला रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि आप घर को कभी भी खाली ना छोड़ें क्योंकि ऐसा करने से माता नाराज हो सकती हैं.

ज्योत को बुझने ना दें

नौ दिनों तक माता रानी के सामने अगर आप अखंड ज्योत जलाते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इसमें तेल या घी बिल्कुल भी कम ना हो या अखंड ज्योत किसी भी कारण से ना बुझे, क्योंकि ऐसा होना अशुभ माना जाता है.

बाल कटवाने से बचें 

नवरात्रि के नौ दिनों में बालों में कैंची नहीं लगवानी चाहिए. इतना ही नहीं आदमियों को शेविंग करने से भी बचना चाहिए. वहीं, महिलाओं को आइब्रो, थ्रेडिंग या वैक्स भी नहीं करनी चाहिए.

बच्चियों के दिल को ना दुखाएं 

हिंदू धर्म में छोटी-छोटी कन्याओं को माता रानी का स्वरूप माना जाता है. ऐसे में न सिर्फ उन्हें कन्या भोज (Kanya Bhoj) कराना चाहिए, बल्कि इन नौ दिनों में किसी भी बच्चे के दिल को दुखाने की कोशिश ना करें, क्योंकि ऐसा करने से माता रानी रुष्ट हो सकती हैं.

हिंसा से बचें

नवरात्रि के नौ दिनों में किसी से भी लड़ाई, झगड़ा या किसी प्रकार की कोई शारीरिक हिंसा करने से बचें क्योंकि ऐसा करने से माता रानी नाराज होती हैं.

काले कपड़े पहनने से बचें 

नवरात्रि के नौ दिनों में रंगों का भी विशेष महत्व होता है, हर दिन के लिए एक खास रंग होता है लेकिन इन नौ दिनों में काला रंग कभी भी नहीं पहनना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आखिर...कौन हैं बिमला देवी जिन्हें भोग लगाने के बाद ही प्रसाद ग्रहण करते हैं भगवान जगन्नाथ
Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के दौरान नहीं करने चाहिए कुछ काम, मान्यतानुसार रूठ जाती हैं माता रानी
वैशाख पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो घर में करें इस तरह स्नान, मिलेगा भगवान का आशीर्वाद
Next Article
वैशाख पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो घर में करें इस तरह स्नान, मिलेगा भगवान का आशीर्वाद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;