Mangla Gauri Vrat 2022: सावन का पावन महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. यह महीना शिवजी के भक्तों के लिए बेहद खास होता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक सावन, भगवान शिव को भी बेहद प्रिय होता है. इसलिए इस महीने में भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. वहीं सावन में पड़ने वाले सोमवार (Sawan Somvar) के दिन शिवजी का अभिषेक करना अत्यंत शुभ माना गया है. माना जाता है कि सावन में शिवजी की पूजा करने से भोलेनाथ बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं. वहीं सावन में पड़ने वाला मंगला गौरी व्रत (Sawan Mangla Gauri Vrat) महिलाओं के लिए खास होता है. मंगला गौरी व्रत (Mangla Gauri Vrat) सावन के प्रत्येक मंगलवार को रखा जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से मां पार्वती प्रसन्न होती है, और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्रदान करती हैं. आइए जानते हैं सावन में पड़ने वाले मंगला गौरी व्रत की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में.
सावन मंगला गौरी व्रत 2022 तिथि | Mangla Gauri Vrat 2022 Date
- पहला मंगला गौरी व्रत- 19 जुलाई 2022, मंगलवार
- दूसरा मंगला गौरी व्रत- 26 जुलाई, 2022
- तीसरा मंगला गौरी व्रत- 02 अगस्त
- चौथा मंगला गौरी व्रत- 09 अगस्त
सावन का पहला मंगला गौरी व्रत है खास | first Mangala Gauri Vrat of Sawan is special
इस बार सावन (Sawan 2022) का पहला मंगला गौरी व्रत (Mangala Gauri Vrat) बेहद खास माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 5 बजकर 35 मिनट से दोपहर 12 बजकर 12 मिनट तक रहेगा. सर्वार्थ सिद्धि योग में की गई पूजा से मनोकामना पूरी होती है. ऐसे में 19 जुलाई को इस शुभ योग में मंगला गौरी व्रत के लिए पूजा करना शुभ रहेगा. इसके अलावा इस दिन सुबह 5 बजकर 35 मिनट से दोपहर 12 बजकर 12 मिनट तक रवि योग भी है. साथ ही दोपहर 1 बजकर 44 मिनट से सुकर्मा योग भी है. ज्योतिष के अनुसार ये तीनों योग पूजा-पाठ के लिए शुभ माने गए हैं.
Budh Gochar 2022: जुलाई में बुध देव 3 बार करेंगे राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों को होगा लाभ!
मंगला गौरी व्रत का महत्व | Impirtance of Mangala Gauri Vrat
मंगला गौरी व्रत (Mangala Gauri Vrat) के दिन मां पार्वती की विशेष पूजा की जाती है. सुहागिन महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और मां पार्वती की पूजा-अर्जना करती हैं. मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से संतान से जुड़ी समस्या भी दूर होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं