Shaniwar upay : वास्तु शास्त्र में जीवन में सुख और समृद्धि लाने के कई उपाय बताए गए हैं. कपूर (camphor) और लौंग (cloves) को बहुत शुभ माना जाता है और इससे जुड़े उपायों से सभी परेशानियों को दूर किया जा सकता है. कपूर और लौंग का उपयोग पूजा पाठ में किया जाता है और घर में इन्हें जलाने से कई तरह के लाभ होते हैं. खासकर शनिवार की शाम कपूर और लौंग के उपाय (camphor and cloves Upay) से बहुत लाभ हो सकता है. आइए जानते हैं शनिवार शाम कपूर और लौंग जलाने से क्या क्या फायदे हो सकते हैं.
शनिवार शाम कपूर और लौंग जलाने से होने वाले लाभ
सुख और समृद्धि
शनिवार शाम को घर में लौंग और कपूर जलाने से सुख और समृद्धि आती है. घर में किसी तरह की परेशानी नहीं रहती है और परिवार के लोग मिलजुल कर प्रेम भाव से रहते हैं.
नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति
घर में हमेशा बनी रहने वाली परेशानियों का कारण नकारात्कम ऊर्जा हो सकती है. शनिवार की शाम को कपूर और लौंग जलाने से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है.
आर्थिक परेशानियों से छुटकारा
आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए शनिवार रात को सोने से पहले चांदी की कटोरी में लौंग और कपूर जलाने का उपाय करना चाहिए. इस उपाय से पैसे की तंगी दूर हो सकती है.
विरोधियों से मुक्ति
विरोधियों और शत्रुओं से मुक्ति पाने के लिए भी कपूर और लौंग जलाने का उपाय किया जा सकता है. यह उपाय आपको विरोधियों और शत्रुओं का मुकाबला करने में सक्षम बनाएगा.
मनमुटाव से मुक्ति
घर में लड़ाई झगड़ों से मुक्ति पाने के लिए भी लौंग और कपूर जलाने का उपाय कारगर साबित हो सकता है. शनिवार की शाम लौंग और कपूर जलाने से घर में खुशहाली आती है.
सुखी वैवाहिक जीवन
वैवाहिक जीवन की परेशानियों को समाप्त करने के लिए शनिवार को कपूर और लौंग जलाने का उपाय बहुत अच्छा माना जाता है. इस उपाय से दांपत्य जीवन सुखमय होता है.
करियर में सफलता
कभी कभी बहुत प्रयास के बावजूद करियर में सफलता प्राप्त नहीं होती है. ऐसे में कपूर और लौंग का उपाय काम आ सकता है. इस उपाय को नियमित रूप से करने से करियर में मनचाही सफलता प्राप्त हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं