Rishi Panchami 2022 Date: ऋषि पंचामी हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. हिंदू धर्म में ऋषि-मुनियों का खास महत्व है. यही कारण है कि उनके सम्मान के लिए ऋषि पंचमी (Rishi Panchami 2022) का व्रत रखा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऋषि पंचमी (Rishi Panchami) सप्तऋषियों को समर्पित है. ऋषि पंचमी को गुरू पंचमी (Guru Panchami 2022) भी कहा जाता है. इस दिन सप्त ऋषियों की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन ऋषियों की पूजा करने से इंसान पाप कर्म से मुक्त हो जाता है. आइए जानते हैं ऋषि पंचमी की तिथि, शुभ मुहूर्त, मंत्र और महत्व के बारे में.
ऋषि पंचमी तिथि 2022 | Rishi Panchami 2022 Date
ऋषि पंचमी (Rishi Panchami 2022) भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को पड़ती है. पंचमी तिथि की शुरुआत 31 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 22 मिनट से हो रही है. पंचमी तिथि का समापन 01 सितंबर, 2022 को दोपहर 2 बजकर 49 मिनट पर होगा. पूजन के लिए शुभ मुहूर्त 1 सितंबर को सुबह 11 बजकर 5 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 37 मिनट तक है.
Surya Rashi Parivartan 2022: सूर्य का सिंह राशि में गोचर, इन राशियों की बढ़ सकती हैं परेशानियां !
ऋषि पंचमी शुभ मुहूर्त | Rishi Panchami Shubh Muhurat 2022
- ब्रह्म मुहूर्त - 1 सितंबर को सुबह 04 बजकर 29 मिनट से सुबह 05 बजकर 14 मिनट तक
- रवि योग - 1 सितंबर को सुबह 05 बजकर 58 मिनट से दोपहर 12 बजकर 12 मिनट तक
- अभिजित मुहूर्त - 1 सितंबर को सुबह 11 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक
- विजय मुहूर्त - 1 सितंबर को दोपहर बाद 02 बजकर 28 मिनट से 03 बजकर 19 मिनट तक
ऋषि पंचमी व्रत का महत्व | Rishi Panchami Vrat 2022 Importance
ऋषि पंचमी (Rishi Panchami 2022) के दिन सप्त ऋर्षियों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए व्रत रखा जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. माना जाता है कि ऋषि पंचमी का व्रत करने से अगर किसी महिला से रजस्वला (पीरियड्स) के दौरान कोई भूल हो जाती है, तो इस व्रत को करने उस भूल के दोष को समाप्त किया जा सकता है.
ऋषि पंचमी व्रत पूजा मंत्र Rishi Panchami 2022 Puja Mantra
कश्यपोत्रिर्भरद्वाजो विश्वामित्रोथ गौतमः
जमदग्निर्वसिष्ठश्च सप्तैते ऋषयः स्मृताः
दहन्तु पापं सर्व गृह्नन्त्वर्ध्यं नमो नमः
Radha Ashtami 2022: कब मनाई जाएगी राधा अष्टमी, जानें पूजा-विधि और महत्व
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं