
Ramnavami yog 2025 : राम नवमी (ram navami kab hai) हिन्दू धर्म में विशेष महत्व रखता है. यह पर्व चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस तिथि पर ही मर्यादा पुरुषोत्तम राम का राजा दशरथ और कौशाल्य के घर पर जन्म हुआ था. इस साल यह पर्व 6 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा. इस बार राम नवमी के दिन कुछ दुर्लभ संयोग बन रहे हैं, जिससे इस दिन पूजा व व्रत करने का फल दोगुना मिल सकता है.ऐसे में आइए जानते हैं राम नवमी पर कौन से योग बन रहे हैं और इसका आपको क्या लाभ मिलेगा.
योग जानने से पहले आपको राम नवमी की तिथि और मुहूर्त बता देते हैं-
राम नवमी 2025: तिथि और शुभ मुहूर्त
इस वर्ष चैत्र शुक्ल नवमी तिथि 5 अप्रैल 2025 को शाम 7 बजकर 26 मिनट से शुरू होकर 6 अप्रैल 2024 को शाम 7 बजकर 22 मिनट तक रहेगी. हिन्दू धर्म में उदया तिथि का विशेष महत्व होता है, इसके कारण राम नवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी.
राम नवमी योग 2025
इस बार राम नवमी पर रवि पुष्य योग बन रहा है. साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और सुकर्मा योग भी बनेगा.
खरीददारी के लिए क्यों है शुभ
इस योग में खरीददारी करने, विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही भगवान राम की विधिवत पूजा अर्चना करने से दोगुना फल प्राप्त होता है. साथ ही इस दिन किए गए किसी तरह के लेन-देन और निवेश का शुभ परिणाम प्राप्त होता है. इस नक्षत्र और योग में रियल एस्टेट में निवेश करने से फायदे होता है.
इन नक्षत्रों में पूजा करने, नए बिजनेस की शुरुआत करने और सोना खरीदना के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. यह आध्यात्मिक खोज के लिए बहुत अच्छा समय है.
आपको बता दें कि यह योग 13 साल बाद बन रहा है, ऐसे में आप कुछ नया करना चाहते हैं तो राम नवमी के दिन शुरू कर सकते हैं. इससे परिणाम अच्छे मिलेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं