प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख समुदाय के नौवें गुरु 'गुरु तेग बहादुर सिंह' जी की 400वीं जयंती (प्रकाश पूरब) मनाने के लिए आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक उच्च-स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की. पीएम मोदी ने गुरु तेग बहादुर सिंह जी की 400वीं जयंती को मनाने को आध्यात्मिक सौभाग्य बताया. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में शामिल रहे.
India will pay a fitting tribute to the great Sri Guru Tegh Bahadur Ji on his 400th Parkash Purab. https://t.co/vIDO7t8z4P
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2021
पीएम मोदी ने गुरु तेगबहादुर जी को याद करते हुए उनके जीवन से जुड़ी कई अहम बातों को साझा किया. उन्होंने कहा, "बीती चार शताब्दियों में भारत का कोई भी कालखंड, कोई भी दौर ऐसा नहीं रहा जिसकी कल्पना हम गुरु तेगबहादुर जी के प्रभाव के बिना कर सकते हों! नवम गुरु के तौर पर हम सभी उनसे प्रेरणा पाते हैं."
बीती चार शताब्दियों में भारत का कोई भी कालखंड, कोई भी दौर ऐसा नहीं रहा जिसकी कल्पना हम गुरु तेगबहादुर जी के प्रभाव के बिना कर सकते हों!
— PMO India (@PMOIndia) April 8, 2021
नवम गुरु के तौर पर हम सभी उनसे प्रेरणा पाते हैं: PM @narendramodi
उन्होंने आगे कहा, "हमें गुरु तेगबहादुर जी के जीवन और शिक्षाओं के साथ ही समूची गुरु परंपरा को भी विश्व तक लेकर जाना चाहिए."
हमें गुरु तेगबहादुर जी के जीवन और शिक्षाओं के साथ ही समूची गुरु परंपरा को भी विश्व तक लेकर जाना चाहिए: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 8, 2021
'गुरु तेग बहादुर सिंह' जी के जीवन से जुड़ी अहम बातें
गुरु तेग बहादुर सिंह सिख समुदाय के नौवें गुरु हैं. 'गुरु तेग बहादुर सिंह' जी ने धर्म, मानवीय मूल्यों, आदर्शों और सिद्धांत की रक्षा के लिए अपने प्राण की आहुति दे दी. सिख धर्म में उनके बलिदान को बड़ी ही श्रद्धा से याद किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं