विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2022

Pitru Paksha 2022: पितृ दोष जल्द हो जाएगा दूर, पितृ पक्ष में रोजाना कर लें ये आरती

Pitru Dev Aarti: अश्विन माह की प्रतिपदा तिथि से लेकर अमावस्या तक पितृ पक्ष रहते हैं. इस दौरान पितरों को याद कर उनके निमित्त तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म किए जाते हैं.

Pitru Paksha 2022: पितृ दोष जल्द हो जाएगा दूर, पितृ पक्ष में रोजाना कर लें ये आरती
Pitru Dev Aarti: पितृ पक्ष में रोजाना कर पितृ देव की आरती कर सकते हैं.

Pitru Paksha 2022 Pitra Dev Aarti: पितृ पक्ष के दौरान हर तिथि का अपना खास महत्व है. इस साल पितृ पक्ष (Pitru Paksha End Date) आगामी 25 सितंबर तक चलने वाला है. 15 दिन तक चलने वाले पितृ पक्ष (Pitru Paksha) के दौरान पतरों का स्मरण किआ जाता है. साथ ही उनके निमत्त पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध कर्म किए जाते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान पितर देव धरती पर अपने वंशजों के बीच रहते हैं. साथ ही उनके द्वारा किए गए कर्म में प्रसन्न होकर आशीर्वाद प्रदान करते हैं जिससे पितृ दोष खत्म हो जाता है. इसके अलावा मान्यता है कि इस दौरान अगर पितर नाराज हो जाते हैं तो अनेक प्रकार की परेशानियों से गुजरना पड़ता है. ऐसे में पितृ पक्ष में पितरों को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं ताकि उनकी विशेष कृपा प्राप्त हो सके. माना जाता है कि पितरों की संतुष्टि से वंशज भी प्रसन्न रहते हैं. ऐसे में पितरों को प्रसन्न करने के लिए रोजाना उनकी आरती कर सकते हैं, जिससे कि परिवार हमेशा पितृ देव की कृपा बनी रहे. 

पितृ देव की आरती | Pitra Dev Aarti

जय जय पितर जी महाराज
मैं शरण पड़ा तुम्हारी
शरण पड़ा हूं तुम्हारी देवा
रख लेना लाज हमारी
जय जय पितृ जी महाराज, मैं शरण पड़ा तुम्हारी

आप ही रक्षक आप ही दाता
आप ही खेवनहारे
मैं मूरख हूं कछु नहिं जानू
आप ही हो रखवारे
जय जय पितृ जी महाराज, मैं शरण पड़ा तुम्हारी


आप खड़े हैं हरदम हर घड़ी
करने मेरी रखवारी
हम सब जन हैं शरण आपकी
है ये अरज गुजारी
जय जय पितृ जी महाराज, मैं शरण पड़ा तुम्हारी

Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में श्राद्ध करते वक्त क्यों निकालते हैं पंचग्रास, जानें इसका महत्व

देश और परदेश सब जगह
आप ही करो सहाई
काम पड़े पर नाम आपके
लगे बहुत सुखदाई
जय जय पितृ जी महाराज, मैं शरण पड़ा तुम्हारी

भक्त सभी हैं शरण आपकी
अपने सहित परिवार
रक्षा करो आप ही सबकी
रहूं मैं बारम्बार
जय जय पितृ जी महाराज, मैं शरण पड़ा तुम्हारी

जय जय पितर जी महाराज
मैं शरण पड़ा हू तुम्हारी
शरण पड़ा हूं तुम्हारी देवा
रखियो लाज हमारी
जय जय पितृ जी महाराज, मैं शरण पड़ा तुम्हारी

पितृ सूक्त का पाठ भी है लाभकारी 

शास्त्रों के मुताबिक पितृ पक्ष में पितृ सूक्त का पाठ भी लाभकारी साबित होता है. अगर किसी की कुंडली में पितृ दोष है तो उसे रोजाना पितृ सूक्त पाठ करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से जल्द ही पितृ दोष से मुक्ति मिल सकती है. इसके अलावा पितृ दोष से उत्पन्न होने वाली समस्याओं का भी निवारण हो जाता है. 

Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष की मातृ नवमी होती है बेहद खास, जानें श्राद्ध की सही विधि और महत्व

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अनंत चतुर्दशी आज, मुंबई में गणपति विसर्जन की धूम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com