विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2022

जन्म के महीने के हिसाब से जानिए कैसा होगा व्यक्ति का स्वभाव, यहां देखिए लिस्ट

Nature by month : एक और तरीका है जिससे लोग व्यक्ति के स्वभाव का पता लगा लेते हैं वो है जन्म (birth month) का महीना. तो चलिए जानते हैं महीने के हिसाब से कैसा होगा आपका नेचर.

जन्म के महीने के हिसाब से जानिए कैसा होगा व्यक्ति का स्वभाव, यहां देखिए लिस्ट
Astrolgy today : महीने के हिसाब से व्यक्ति का स्वभाव जानें यहां.

Personality test : जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो मां बाप उसके जन्म समय, स्थान और तारीख नोट करके रख लेते हैं, ताकि उस हिसाब से उसकी कुंडली पंडित से बनवाई ज सके. क्योंकि ज्योतिषाचार्य (astrology) उसी के हिसाब से आपके जीवन का लेखा जोखा तैयार करते हैं. एक और तरीका है जिससे लोग व्यक्ति के स्वभाव का पता लगा लेते हैं वो है जन्म (birth month) का महीना. चो चलिए जानते हैं महीने के हिसाब से कैसा होगा आपका नेचर.

महीने के हिसाब से स्वभाव | Nature according birth monthe

- जनवरी (January) के महीने में जन्म लेने वाले व्यक्ति का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का होता है. ये बहुत मिलनसार स्वभाव के होते हैं. हर महौल में खुद को ढ़ाल लेते हैं.जहां भी रहते हैं हमेशा लीडर होते हैं.

- फरवरी (februray) में जन्मे लोग बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं. इन्हें कुछ भी पाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है. ये स्वभाव से दयालु होते हैं.

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो लोग मार्च (march) के महीने में पैदा होते हैं उन्हें रिश्तों की बहुत कद्र होती है. रिश्तों को लेकर बहुत सजग रहते हैं. कभी अपने लोगों को धोखा नहीं देते हैं.

- अप्रैल (april) के महीने में पैदा लोग स्वभाव से बहुत मेहनती होते हैं. इनके परिवार और दोस्त बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. ये लोग बहुत रोमैंटिक होते हैं. इन लोगों को आर्ट के प्रति ज्यादा लगाव होता है.

- मई (may) महीने में जन्मे लोगों में उत्साह ज्यादा होता है. ये अपने ऊपर दबाव पसंद नहीं करते हैं. ऐसे लोग स्वभाव से गुस्सैल होते हैं. ये सख्त स्वभाव के होते हैं. प्रोफेशनली बहुत स्ट्रॉन्ग होते हैं.

- वहीं, जो लोग जून (june) के महीने में पैदा हुए हैं वो पैसा अच्छा कमाते हैं. अपनी मेहनत के दम पर धन कमाने में सफल होते हैं. इस महीने में जन्मे लोग आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं.

- जुलाई (july) के महीने में पैदा हुए लोग स्वभाव से बहुत शांत होते हैं. ये जहां भी रहते हैं अपनी छाप छोड़ते हैं. इनसे लोग बहुत जल्दी आकर्षित हो जाते हैं.

- अगस्त (august) के महीने में जन्मे लोग बहुत क्रिएटिव होते हैं. इनके अंदर कई तरह के टैलेंट होते हैं. ये लोग अपनी मन मर्जी होते हैं.

- सितंबर (september) के महीने में जन्मे लोग उच्च पद प्राप्त करते हैं. नौकरी हो या बिजनेस इन्हें सफलता जरूर मिलती है. ये गुस्सैल स्वभाव के होते हैं. प्यार के मामले में ये लोग विश्वसनीय होते हैं.

- अक्टूबर (october) के महीने में जन्मे लोग कला संबंधी क्षेत्र में ज्यादा रुचि रखते हैं. ये लोग अनुशासित जीवन जीना पसंद करते हैं. जिससे प्यार करते हैं उसको सबकुछ सौंप देते हैं.

- नवंबर (november) के महीने में जन्मे लोग दूसरों के बीच बहुत पॉपुलर होते हैं. इनकी पर्सानालिटी ऐसी होती है कि कोई भी इनसे दूर नहीं जा सकता. ये लोग शॉर्टकट जीवन में पसंद नहीं करते हैं.

- दिसंबर (december) के महीने में जन्मे लोगों को अध्यात्म में बहुत रुचि होती है. ये लोग स्वतंत्र रहना पसंद करते हैं. इन्हें बंदिश में रहना पसंद नहीं होता है. ये प्रेम के मामले में बहुत एक्टिव होते हैं.   

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

आलिया भट्ट मुंबई में हुईं स्‍पॉट, मुस्‍कुराते हुए पैपराजी को दिए पोज 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com