5 मूलांक के जातक शक भी बहुत करते हैं जिसके चलते व्यक्तिगत रिश्ते भी बहुत खराब हो जाते हैं.
Numerology tips : जब बच्चा पैदा होता है तो घर वाले और अस्पताल में नर्स समय जरूर नोट करती हैं कि वो कितने बजकर कितने मिनट और सेकंड पर हुआ है. अस्पताल वाले इसलिए नोट करते हैं ताकि जन्म प्रमाण पत्र बना सकें वहीं घर वाले कुंडली के लिए. आपको बता दें कि जन्म की तारीख और समय व्यक्ति के जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं. आज हम बात करेंगे कुछ जन्म की तारीखों (numerology test) के बारे में जिससे आपको पता लग जाएगा आप किस स्वभाव के व्यक्ति हैं.
अंक ज्योतिष के अनुसार पर्सनालिटी | personality according to numerology
- अंक ज्योतिष के अनुसार व्यकित की जन्म की तारीख सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव डालती है. आज हम लेख में मूलांक 5 वालों के बारे में बात करेंगे.
- जो लोग 5, 14 और 23 को पैदा होते हैं उनका मूलांक 5 होता है. इस दिन पैदा हुए लोगों में दिखावटी पन बहुत होता है. ये लोग शो ऑफ के चक्कर में फिजूलखर्ची बहुत करते हैं. इसके चलते इन्हें आगे परेशानी का भी सामना करना पड़ता है.
- इस मूलांक के लोग बहुत आलसी होते हैं. जिसके चलते ये कई काम बिगाड़ लेते हैं. इसलिए ये जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते हैं. इस अंक वाले बहुत चतुर भी होते हैं.
- मूलांक 5 वाले अवसरवादी भी होते हैं. ये बुद्धिमान भी बहुत होते हैं. वहीं ये लोग बहुत ज्यादा ओवरकॉन्फिडेंस भी होते हैं. जिसके चलते अपना नुकसान कर बैठते हैं.
- वहीं, इस मूलांक के जातक शक भी बहुत करते हैं लोगों पर जिसके चलते व्यक्तिगत रिश्ते भी बहुत खराब हो जाते हैं. इन लोगों को अपनी इस आदत को सुधारना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं