विज्ञापन
This Article is From May 17, 2016

इस पौराणिक मंदिर में भगवान को ‘नए अनाज का भोग’ लगाने के लिए आयोजित हुआ ‘नौठा कौथिग मेला’

इस पौराणिक मंदिर में भगवान को ‘नए अनाज का भोग’ लगाने के लिए आयोजित हुआ ‘नौठा कौथिग मेला’
गोपेश्वर: उत्तराखंड के चमोली जिले मे स्थित पौराणिक आदिबदरी मंदिर में भगवान को नये अनाज का भोग लगाने के लिये ‘नौठा कौथिग मेले’ का आयोजन हुआ जिसमें शामिल होने मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे।

जिले के कर्णप्रयाग-गैरसैंण मोटर मार्ग पर आदिबदरी गांव में भगवान बदरीविशाल का प्राचीन मन्दिर है जिसके बारे में मान्यता है कि वर्तमान बदरीनाथ से पहले भगवान नारायण बदरीविशाल की पूजा इसी धाम में होती थी।

आदिबदरी में भगवान बदरीविशाल की नये अनाज के भोग के लिए हर साल ‘नौठा कौथिग मेले’ का आयोजन होता है जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग इस मेले में शामिल होते हैं। पहले यहां जेठ माह के पहले सोमवार को भगवान को भोग लगाने में पहला नम्बर पाने के लिये गांवों के बीच आपसी संघर्ष होता था।

माना जाता है कि इस आपसी लड़ाई की विजेता टीम के गांव को भगवान का भोग लगाने का पहला अधिकार मिलता था। आज यह परम्परा प्रतीकात्मक रूप से निभायी गई और आसपास के सभी गांवों के लोगों ने मिलकर भोग पूजा सम्पन्न करायी।

मुख्यमंत्री रावत ने भी आदिबदरी मंदिर में भगवान बदरीविशाल की पूजा अर्चना की। उसके बाद वह नौठा कौथिग मेले में शामिल हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गणेश भगवान की पूजा में बप्पा को लगाएं इन 7 चीजों का भोग, खुश होंगे गणपति
इस पौराणिक मंदिर में भगवान को ‘नए अनाज का भोग’ लगाने के लिए आयोजित हुआ ‘नौठा कौथिग मेला’
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Next Article
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com