विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2024

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर गर्भगृह के द्वार पर बनाई गई हैं संगमरमर की 100 से ज्यादा मूर्तियां

जब श्रद्धालु आयोध्या में राम मंदिर में राम लला के दर्शन करने पहुंचेंगे तो उनके लिए गर्भगृह की नक्काशी विश्मरणीय होगी.

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर गर्भगृह के द्वार पर बनाई गई हैं संगमरमर की 100 से ज्यादा मूर्तियां
जब श्रद्धालु आयोध्या में राम मंदिर में राम लला के दर्शन करने पहुंचेंगे तो उनके लिए गर्भगृह की नक्काशी विश्मरणीय होगी.

Ram Mandir Garbh greh: अयोध्या (Ayodhya) में बने राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह में अभूतपूर्व नक्काशी की गई है. इसके मुख्य द्वार पर 100 से ज्यादा मूर्तियां बनाई गई हैं. ये मूर्तियां संगमरमर से तैयार कर गई हैं, जिन्हें बनाने में 6 महीने से अधिक का समय लगा है. आपको बता दें कि मुख्य द्वार पर भगवान राम के जन्मोत्सव की झांकी भी उकेरी गई है. इसके अलावा राम मंदिर के गर्भगृह के मुख्य द्वार में क्या कुछ खास है, यहां जानिए विस्तार से.Ayodhya Ram Mandir: Mumbai में अयोध्या के राम मंदिर की हुबहू प्रतिकृति बनी आकर्षण का केंद्र

भगवान विष्णु शेषनाग पर विराजमान

राम मंदिर के गर्भगृह के द्वार शाक को तैयार किया है राजस्थान की मार्बल कंपनी धूत ने. जिसके एमडी राघव धूत ने एनडीटीवी से बातचीच करते हुए बताया कि गर्भगृह का जो द्वार शाक है उसके ऊपर जो मूर्ति उकेरी गई है, वो भगवान विष्णु की है, जो शयन मुद्रा में शेषनाग के ऊपर विराजमान हैं और मां लक्ष्मी उनकी सेवा कर रही हैं. इस आकृति की लंबाई करीब 17 फिट, ऊंचाई 7 से 8 फिट है और कार्विंग की जो डेप्थ है वो लगभग 10 से 12 इंच है. 

32 देवांगनाएं

वहीं, द्वारशाक के प्रवेश द्वार में 32 देवांगनाएं को पुष्पांजली लिए और मोरछल लिए हुए चित्रित किया गया है. साथ ही मुख्य द्वार के दोनों साइड में चामरधारिणी, गंगा,यमुना, द्वारपाल और कलशदारी को भी उकेरा गया है. 

राघव धूत ने आगे बताया कि जब श्रद्धालु आयोध्या में राम मंदिर में राम लला के दर्शन करने पहुंचेंगे तो उनके लिए गर्भगृह की नक्काशी विश्मरणीय होगी. द्वारशाक पर चित्रित आकृतियों को देखकर लोग बहुत आनंदित महसूस करेंगे. 


 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com