विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2024

Ayodhya Ram Mandir: Mumbai में अयोध्या के राम मंदिर की हुबहू प्रतिकृति बनी आकर्षण का केंद्र

हुबहू राम मंदिर के तरह बनी इस प्रतिकृति में अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की मिट्टी और सरयू का जल भी लाया गया है, ताकि पूरा राम मय वातावरण बना रहे.

Ayodhya Ram Mandir Replica: सभी की इच्छा है कि वो आयोध्या पहुंच जाए और रामलला को विराजमान होते हुए देखे.

Ayodhya Ram Mandir replica in Mumbai :  अयोध्या (Ayodhya)  में भगवान राम (Lord Rama) के प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) में शामिल होने के लिए हर कोई उत्सुक है. लेकिन सब लोग वहां नहीं जा सकते ऐसे में मुंबई (Mumbai) के ओशिवारा में राम मंदिर (Ram Mandir) की भव्य प्रतिकृति बना दी गई. हुबहू राम मंदिर के तरह बनी इस प्रतिकृति में अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की मिट्टी और सरयू का जल भी लाया गया है, ताकि पूरा राम मय वातावरण बना रहे. इस मंदिर का निर्माण भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष संजय पांडे ने करवाया है. इस बारे में उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत में क्या कुछ कहा आइए जानते हैं. 

संजय पांडेय ने इस मंदिर के बारे में बात करते हुए कहा कि आज हर व्यक्ति राममय हो चुका है. सभी की इच्छा है कि वो आयोध्या पहुंच जाए और रामलला को विराजमान होते हुए देखे लेकिन, ऐसा सबके लिए संभव नहीं है. इसको लेकर मेरे मन में विचार आया कि एक 50 फिट उंचा 75 फुट चौड़ा और 40 फिट गहरा राम मंदिर का प्रतिकृति यहां पर बनाया जाय. 

उन्होंने आगे बताया कि यहां पर राम दरबार भी है, साथ ही यहां पर आयोध्या की मिट्टी और सरयू नदी का जल भी लाया गया है जिसे राम जी की यात्रा निकलने के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु रखा जाएगा. 

इस मंदिर में आपको राममय वातावरण देखने को मिलेगा.सुबह से ही यहां पर भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए लगी हुई है. जो नहीं जा पा रहे हैं आयोध्या वो इस बात को लेकर प्रसन्न हैं कि वो यहां पर ही रामलला के दर्शन कर पा रहे हैं. आपको बता दें कि राम मंदिर की यह प्रतिकृति मुंबई के ओशिवारा में है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com