Monthly Durga ashtami : मां दुर्गा को समर्पित दुर्गाष्टमी इस महीने की 9 तारीख को मनाई जाएगी. यह मासिक दुर्गाष्टमी (maa durga ashtami) हर माह की शुक्ल पक्ष को पड़ता है. इस दिन भक्तगण मां दुर्गा की पूजा अर्चना में विलीन रहते हैं. दुर्गा अष्टमी को भक्त पूरे विधि विधान से मां की उपासना करते हैं और इस दिन की हुई मनोकामना जरूर पूरी होती है.यह व्रत रखने से जीवन में सकारात्मकता आती है और परिवार में सुख शांति बनी रहती है.
9 मई, 2022
पूजा सामग्रीलाल चुनरी, लाल वस्त्र, पुष्प, घी, मां की प्रतिमा, पान, सुपारी, इलायची, बताशे मिसरी, लौंग, कपूर, फल मिठाई कलेवा.
शुभ मुहूर्तवैशाख, शुक्ल अष्टमी प्रारम्भ- 8 मई को 05:00 pm
वैशाख, शुक्ल अष्टमी समाप्त- 9 मई 6:32 pm
इस दिन भक्त सूर्योदय से पहले स्नान करते हैं. उसके बाद पूजा स्थान को गंगाजल छिड़कर शुद्ध करते हैं. फिर घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करते हैं और गंगाजल से मां दुर्गा का अभिषेक करते हैं. उसके बाद मां को अक्षत, फूल, सिंदूर प्रसाद के रूप में मिठाई चढ़ाई जाती है और दुर्गा चालीसा आरती करके पूजा संपन्न की जाती है. ध्यान रहे की मां को जो भोग लगा रहे हैं वो सात्विक हो.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मदुरै में धूमधाम से निकली रथ यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं