
Mars transit in Virgo 2025: नवग्रहों का सेनापति कहलाने वाला मंगल आज 28 जुलाई 2025 को कन्या राशि में गोचर करने जा रहा है. मंगल का कन्या राशि में प्रवेश एक ऐसा खगोलीय संक्रमण है जो भीतर की ऊर्जा को बाहर लाने, जीवन को तेज़ी से गति देने और हमारे निर्णयों को तेज धार देने वाला होगा. ज्योतिष के अनुसार मंगल जहां भी जाता है, वहां साहस, क्रोध, प्रतिस्पर्धा और परिश्रम का संचार करता है, लेकिन जब यह कन्या राशि में आता है - जो कि एक विश्लेषणात्मक, बुध-प्रभावित और धरातली ऊर्जा वाली राशि है - तब यह क्रिया और विचार के बीच संघर्ष पैदा करता है. मंगल के कन्या राशि में गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों की सेहत, करियर-कारोबार रिश्ते और जीवन के बारे में क्या पड़ेगा आइए इसे जानी-मानी ज्योतिषाचार्या एवं वास्तुविद डॉ. नीती शर्मा से विस्तार से जानते हैं -
मेष राशि (Aries)
मंगल आपकी छठी राशि में आ रहा है. यह आपको साहसी, संघर्षशील और सक्रिय बनाएगा. पुराने रोगों से राहत मिल सकती है, लेकिन दुर्घटनाओं से सतर्क रहना होगा. नौकरीपेशा जातकों को प्रतियोगिता में सफलता मिल सकती है. कोर्ट-कचहरी या शत्रु पक्ष पर विजय मिलेगी. हालांकि क्रोध और अहं के कारण वैवाहिक संबंधों में तनाव आ सकता है.
उपाय: मंगलवार को मसूर दाल का दान करें और प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.
वृषभ राशि (Taurus)
मंगल पंचम भाव में आएगा, जिससे प्रेम संबंधों में चुनौती उत्पन्न हो सकती है. संतान से जुड़ी चिंता बढ़ सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से पेट और लिवर से जुड़ी तकलीफ हो सकती है. शिक्षा और प्रतियोगिता में मन नहीं लगेगा, लेकिन धैर्य रखें – समय धीरे-धीरे अनुकूल बनेगा.
उपाय: लाल रंग का वस्त्र मंगलवार को हनुमान जी को चढ़ाएं और किसी ज्योतिषविद की सलाह पर मूंगा धारण करें.
मिथुन राशि (Gemini)
चतुर्थ भाव में गोचर करता मंगल आपके पारिवारिक और मानसिक शांति को प्रभावित कर सकता है. माताजी का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. घर-वाहन संबंधी खर्च बढ़ सकते हैं. व्यवसाय में नकारात्मक सोच से दूर रहकर निर्णय लें. जीवनसाथी या परिजनों से अनावश्यक बहस से बचें.
उपाय: लाल चंदन का तिलक करें और प्रतिदिन “ॐ भौमाय नमः” मंत्र का जाप करें.
कर्क राशि (Cancer)
मंगल का तीसरे भाव में गोचर आपको साहस और निर्णय क्षमता देगा. भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा, लेकिन वाणी पर संयम रखें. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, यात्राओं से लाभ होगा. मीडिया, मार्केटिंग या टेक्नोलॉजी से जुड़े लोगों के लिए समय लाभकारी है.
उपाय: मंगलवार को हनुमान मंदिर में लाल झंडा चढ़ाएं.
सिंह राशि (Leo)
मंगल धन भाव में प्रवेश करेगा जिससे आय के स्रोत तो बनेंगे, लेकिन अनावश्यक खर्च भी बढ़ेंगे. धन निवेश में सावधानी बरतें. गले या आंख से जुड़ी परेशानी हो सकती है. वैवाहिक संबंधों में सामंजस्य बनाए रखने की आवश्यकता है.
उपाय: मंगलवार को रक्तदान करें या रक्त से जुड़ी सेवा करें.
कन्या राशि (Virgo)
मंगल आपकी ही राशि में प्रवेश कर रहा है, जिससे आप अत्यधिक ऊर्जावान और जल्दबाज़ बन सकते हैं. यह समय कार्यों को तेज़ी से करने का होगा लेकिन क्रोध और जल्दबाज़ी से नुकसान भी हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से सिरदर्द, तनाव, पेट की गर्मी जैसी समस्याएं उभर सकती हैं. संबंधों में कटुता आ सकती है.
उपाय: हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं और मंगलवार को बंदरों को गुड़-चना खिलाएं.
तुला राशि (Libra)
मंगल का गोचर आपके द्वादश भाव में होगा. यह गोचर तनाव, नींद की कमी और विदेश संबंधी खर्चों की ओर संकेत देता है. स्वास्थ्य में कमजोरी, उच्च रक्तचाप जैसी स्थिति बन सकती है. संबंधों में मनमुटाव और अकेलापन महसूस हो सकता है. ध्यान और योग की आवश्यकता है.
उपाय: मंगलवार को हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें और किसी साधु को लाल वस्त्र दान करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
मंगल आपकी एकादश राशि में प्रवेश करेगा. यह समय आर्थिक लाभ, सामाजिक मान-सम्मान और पुराने कार्यों की पूर्ति के लिए श्रेष्ठ है. मित्रों से सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, लेकिन अत्यधिक कार्य के चलते थकान महसूस हो सकती है. रिश्ते बेहतर होंगे.
उपाय: मंगलवार को मंदिर में लाल फल चढ़ाएं और “ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः” का 108 बार जप करें.
धनु राशि (Sagittarius)
मंगल दशम भाव में आएगा जिससे आपके करियर में प्रगति, नई जिम्मेदारियां और उन्नति के संकेत हैं. लेकिन अधिकारियों से टकराव और अहंकार की टकराहट संभव है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. विवाह या प्रेम संबंधों में दूरी की भावना आ सकती है.
उपाय: मंगलवार को लोहे का कोई सामान दान करें और हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं.
मकर राशि (Capricorn)
मंगल नवम भाव में गोचर करेगा. भाग्य का साथ रहेगा लेकिन धार्मिक विचारों में कठोरता आ सकती है. पिता या गुरु से संबंधों में तनाव संभव है. लंबी यात्रा में थकान या परेशानी हो सकती है. शिक्षा, शोध, और उच्च अध्ययन में सफलता मिल सकती है.
उपाय: “श्री मंगल चालीसा” का पाठ करें और मंगलवार को लाल फूल अर्पित करें.
कुंभ राशि (Aquarius)
अष्टम भाव में मंगल का आना स्वास्थ्य और मानसिक स्थिरता के लिए कठिन हो सकता है. पुराने रोग उभर सकते हैं. करियर में रुकावट और फाइनेंस से संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं. संबंधों में गुप्त तनाव या मनमुटाव संभव है.
उपाय: हनुमान जी के मंदिर में 7 नारियल चढ़ाएं और मंगल बीज मंत्र का जाप करें.
मीन राशि (Pisces)
मंगल का सप्तम भाव में गोचर वैवाहिक और व्यावसायिक साझेदारी पर प्रभाव डालेगा. जीवनसाथी से टकराव या तर्क-वितर्क हो सकते हैं. प्रेम संबंधों में असंतुलन आएगा. व्यवसाय में उतार-चढ़ाव संभव है. निर्णयों में धैर्य रखें.
उपाय: मंगलवार को लाल फल, मूंगा और तांबे का सिक्का हनुमान मंदिर में चढ़ाएं.
डॉ. नीती शर्मा का संदेश:
“मंगल की ऊर्जा यदि अनुशासित हो जाए, तो वह जीवन की गाड़ी को रॉकेट की गति दे सकती है. लेकिन यदि वह उग्र हो जाए, तो वही ऊर्जा जीवन में टकराव, रोग और अशांति का कारण बन सकती है. यह गोचर हमें केवल सतर्क नहीं करता, यह हमें सजग, साहसी और संतुलित बनाता है.”
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं