Marriage Dates in 2022: जुलाई का महीना शादी-विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए खास भी खास है. हिंदी पंचांग के अनुसार, 8 जुलाई के बाद शादी (Shaadi) के लिए शुभ मुहूर्त नहीं है. दरअसल जुलाई, 2022 में शादी (Shaadi Shubh Muhurat 2022) के लिए सिर्फ 4 शुभ मुहूर्त हैं. इसके बाद चातुर्मास के शुरू होने पर चार महीने के लिए सभी मांगलिक कार्यों पर लोग लग जाएगी. दरअसल आषाढ़ शुक्ल एकादशी यानी देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) से देवउठनी एकादशी तक किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य नहीं होंगे. 4 नवंबर, 2022 को देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2022) से शादी के लिए शुभ मुहूर्त उपलब्ध होंगे.
शादी शुभ मुहूर्त 2022 (मिथिला पंचांग) | Vivah Muhurat 2022
जुलाई 2022- 03, 04, 06, 08
शादी शुभ मुहूर्त (बनारसी पंचांग) | Shaadi Muhurat 2022
जुलाई 2022- 03, 04, 05, 08
नवंबर 2022- 24, 25 और 26
दिसंबर 2022- 02, 03, 07, 08, 09, 13, 14, 15, 16
10 जुलाई से 04 नवंबर तक नहीं हैं शादी के लिए शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, आषाढ़ शुक्ल एकादशी यानी देवशयनी एकादशी से शादी समेत अन्य मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी. मान्यता के अनुसार, देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु क्षीरसागर में शयन के लिए चले जाते हैं. उनके शयन के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. वहीं कार्तिक शुक्ल एकादशी यानी देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के योगनिद्रा से जागने के बाद शादी समेत अन्य मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. बनारसी पंचांग के अनुसार, मांगलिक कार्यों के लिए 24 नवंबर से 16 दिसंबर तक का दिन शुभ है. इस बीच शादी के लिए कुल 12 तिथियां शुभ हैं. वहीं 16 दिसंबर के बाद फिर अगले साल 14 जनवरी 2023 से शादी का शुभ मुहूर्त प्राप्त हो सकेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं