विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2023

Mangla Gauri Vrat 2023 : आज है सावन का पहला मंगला गौरी व्रत, पार्वती ने शिव को पाने के लिए रखा था ये व्रत

इस बार 4 जुलाई को सावन का पहला मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा. हिमालय पुत्री पार्वती ने शिवजी को पाने के लिए रखा था ये व्रत.

Mangla Gauri Vrat 2023 : आज है सावन का पहला मंगला गौरी व्रत, पार्वती ने शिव को पाने के लिए रखा था ये व्रत
हर मंगलवार मंगला गौरी (Mangla Gauri Vrat) का व्रत रखा जाता है.

Mangala Gauri Vrat 2023: हिंदू धर्म में सावन (Sawan) का बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व है. पूरे सावन धार्मिक गतिविधियां जारी रहती हैं. इस माह में विशेष तौर पर भगवान शंकर की पूजा होती है. इस वर्ष सावन माह 4 जुलाई से शुरु हो रहा है और पहले ही दिन मंगलवार को मंगला गौरी व्रत है. जिस तरह सावन में हर सोमवार को व्रत रखा जाता है वैसे ही हर मंगलवार मंगला गौरी (Mangla Gauri Vrat) का व्रत रखा जाता है. विवाहित और अविवाहित महिलाएं और लड़कियां पूरे आस्था (Faith) से मंगला गौरी का व्रत रखती हैं और माता पार्वती और भगवान शंकर की पूजा करती हैं. मान्यता है कि पार्वती जी ने भगवान शंकर को पति रूप में पाने के लिए मंगला गौरी का व्रत रखा था.

इस साल कब है सावन मास की संकष्टी चतुर्थी, यहां जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
i4lg3a6

Photo Credit: insta/__shiv_parvati_

मंगला गौरी व्रत का योग (Yoge of Mangla Gauri Vrat)


इस बार प्रथम मंगला गौरी व्रत त्रिपुष्कर योग में पड़ रहा है. मान्यता है कि इस योग में व्रत से तीन गुणा ज्यादा फल मिलते हैं. मंगलवार 4 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 38 मिनट से अगले दिन 5 जुलाई को सुबह 5 बजकर 28 मिनट तक त्रिपुष्कर योग है.

क्या आप जानते हैं सावन में शिवलिंग की इस तरह पूजा करने से 9 ग्रह रहते हैं शांत

मंगला गौरी व्रत की पूजा विधि


व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए. पूजा के लिए एक चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर माता पार्वती और भगवान शंकर की तस्वीर स्थापित करें, माता पार्वती को लाल रंग की सुहाग संबंधी वस्तुएं चूड़ी बिंदी अर्पित करें और विधि विधान से पूजा करें. पूजा के लिए सुपारी, लौंग, पान के पत्ते सभी की संख्या 16 होनी चाहिए. मंगला गौरी की कथा का पाठ करें और पति की लंबी आयु और सुखमय दांपत्य जीवन की कामना करते हुए प्रार्थना करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

''वह हमेशा मेरा पक्ष लेती रही हैं'' - अपनी मां तनुजा के बारे में काजोल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com