महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार आदिकालीन भारतीय संस्कृति की दिव्यता और अलौकिकता के दर्शन होंगे. प्रयागराज मेला प्राधिकरण शहर के विभिन्न चौराहों पर 26 नक्काशीदार मूर्तियां स्थापित करने जा रहा है.
उपजिलाधिकारी (एसडीएम)- मेला अभिनव पाठक ने बताया कि शहर के 26 चौराहों पर अर्जुन, गरुड़, नंदी, ऐरावत और मां गंगा के साथ ही श्रवण कुमार की नक्काशीदार मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं. पौराणिक महत्व की ये मूर्तियां महाकुंभ में आने वाले देशी-विदेशी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र होंगी.
महाकुंभ की टेंट सिटी में उपलब्ध होंगी सुपर डीलक्स होटल जैसी सुविधाएं
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर 26 चौराहों को विशेष रूप से आकर्षक आकार दिया जा रहा है. इनमें छह चौराहों पर काम पूरा किया जा चुका है और एक सप्ताह के भीतर बाकी 20 चौराहों का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
पाठक ने बताया कि डीपीएस चौराहे पर अर्जुन की मूर्ति, एयरपोर्ट चौराहे पर नंदी की प्रतिमा और हर्षवर्धन चौराहे पर नाव में सवार मां गंगा की प्रतिमा लोगों को आकर्षित करेगी. इसके अलावा फाफामऊ में गदा का प्रदर्शन किया गया है. महान सम्राट समुद्रगुप्त की प्रतिमा विशेष रूप से श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी.
उन्होंने बताया कि प्रयागराज में सांस्कृतिक और पर्यावरण विविधता दिखाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है. इन चौराहों पर जो भी डिजाइन तैयार किया जा रहे हैं, उनमें हरियाली का ध्यान रखा जा रहा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं