
Lucky Dreams: कुछ सपनों को माना जाता है अच्छा.
Astrology: सोते समय सपने सभी देखते हैं. अक्सर सपनों (Dreams) में कभी किसी का खिलखिलाता हुआ चेहरा नजर आता है तो कभी किसी की आंसुओं से भरी आंखें. कई सपने इतने अजीब होते हैं कि उनमें हाथी उड़ते हुए और पक्षी पानी में तैरते हुए भी दिख जाते हैं. इन सपनों के अलग-अलग मतलब (Dreams Meaning) समझे जाते हैं. जानिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपके कौनसे सपने भाग्योदय (Luck) का संकेत दे सकते हैं और किन्हें देखने पर जीवन में आ सकती है सुख-समृद्धि.
यह भी पढ़ें
Solar eclipse 2023 : साल का पहला Surya Grahan इन लोगों के लिए है शुभ, यहां जानें ग्रहण की तारीख
'3 इडियट्स' के सीक्वल और आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन की तस्वीर का सच आया सामने, VIDEO देख लोग बोले- 'भाई बहुत दिमाग...'
Chaitra Navratri 2023 : यहां जानें कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और व्रत पारण का शुभ समय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ सपने | Lucky Dreams According To Astrology
खरबूज या तरबूज
अगर आपको सपने में खरबूज या तरबूज दिख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके पास धन आने वाला है. इन दोनों ही फलों को धन प्राप्ति (Money) का संकेत माना जाता है.
भगवान को देखना
किसी भी देवी-देवता या कहें भगवान को सपने में देखने पर भाग्य बदल सकता है. ऐसे सपनों को जीवन में खुशहाली और सफलता लाने वाला माना जाता है. कहते हैं अगर आपको सपने में भगवान दिखे हैं तो आपके जीवन में कुछ अच्छा हो सकता है.
खुद को दूध पीते देखना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार स्वयं को सपने में देखना और स्वयं को दूध या जूस पीते देखना भी बेहद शुभ होता है. ऐसे सपने खुशहाली (Happiness) का प्रतीक माने जाते हैं.
वृद्ध स्त्री को देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बूढ़ी महिला दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि आने वाले समय में मान-सम्मान और धन में वृद्धि हो सकती है.
बादल दिखाई देना
सपने में अचानक से बादल दिखाई देने लगें तो इसका अर्थ माना जाता है कि आने वाले समय में फायदा और बढ़त मिलने वाली है. हो सकता है कि यह बढ़त निवेश या कारोबार से जुड़ी हो.
खुद को रोते हुए देखना
सपने में खुद को रोते हुए देखना शुभ कहा जाता है. माना जाता है कि जो व्यक्ति खुद को रोते हुए सपने में देखता है उसे सुख की प्राप्ति हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)