विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2021

कोजागर लक्ष्मी पूजा और शरद पूर्णिमा आज, जानें मुहूर्त और शुभ योग

आज (मंगलवार) आश्विन मास (Ashwin 2021) की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी और पूर्णिमा तिथि (Sharad Purnima 2021) है. जानें शुभ मुहूर्त और आज का राहु काल (Aaj Ka Rahu Kaal) का समय.

कोजागर लक्ष्मी पूजा और शरद पूर्णिमा आज, जानें मुहूर्त और शुभ योग
कोजागरी पूर्णिमा आज, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
नई दिल्ली:

हिंदू पंचांग (19 October 2021) के अनुसार, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज शाम को चतुर्दशी की तिथि का समापन हो रहा है. इसके बाद पूर्णिमा की तिथि का आरंभ होगी. इस पूर्णिमा की तिथि को शरद पूर्णिमा, के नाम से भी जाना जाता है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को भी समर्पित है. माना जाता है कि इस दिन पवनपुत्र के पूजन से जीवन से सारे कष्ट दूर होते हैं. हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त आदि को देखकर किया जाता है. इन सभी चीजों के बारे में पता लगाने के लिए पंचांग की आवश्यकता पड़ती है, जिसके माध्यम से आप आने वाले दिनों के शुभ एवं अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हें. आइये जानते हैं पंचांग के अनुसार, पांच अंगों - तिथि, नक्षत्र, वार, योग एवं करण के साथ राहुकाल, दिशाशूल, भद्रा, पंचक, प्रमुख पर्व आदि की महत्वपूर्ण जानकारी.

हनुमान जी की पूजा

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन पूजा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं. इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ फल प्रदान करने वाला माना गया है.

आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)

मंगलवार यानि आज आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी की तिथि है. पंचांग के अनुसार, इस दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र है. चंद्रमा इस दिन मीन राशि में गोचर कर रहा है. इस दिन व्याघात योग का निर्माण हो रहा है.

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

  • सूर्योदय का समय - 06:24 एएम.
  • सूर्यास्त का समय - 05:47 पीएम.
  • चंद्रोदय का समय - 05:20 पीएम.
  • चंद्रास्त का समय - 05:56 एएम.

19 अक्टूबर 2021 पंचांग (Panchang 19 October 2021)

  • विक्रमी संवत्- 2078.
  • मास पूर्णिमांत- आश्विन.
  • पक्ष- शुक्ल.
  • दिन- मंगलवार.
  • तिथि- चतुर्दशी- 19:05:43 तक.
  • नक्षत्र- उत्तराभाद्रपद - 12:13:14 तक.
  • करण गर- 06:34:23 तक, वणिज - 19:05:43 तक.
  • योग- व्याघात- 20:37:34 तक.
  • सूर्योदय- 06:24:00 एएम.
  • सूर्यास्त- 17:47:58 पीएम.
  • चन्द्रमा- मीन राशि.
  • द्रिक ऋतु- शरद.
  • राहुकाल- 14:56:58 से 16:22:28 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है),
  • शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त- 11:43:11 से 12:28:46 तक.
  • दिशा शूल- उत्तर.

आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)

पंचांग के अनुसार, मंगलवार को राहुकाल प्रात: 09 बजकर 14 मिनट से प्रात: 10 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.

अशुभ मुहूर्त का समय

  • दुष्टमुहूर्त- 08:40:47 से 09:26:23 तक.
  • कुलिक- 13:14:22 से 13:59:58 तक.
  • कालवेला/अर्द्धयाम- 08:40:47 से 09:26:23 तक.
  • यमघण्ट- 10:11:59 से 10:57:35 तक.
  • कंटक- 07:09:35 से 07:55:11 तक.
  • यमगण्ड- 09:14:59 से 10:40:29 तक.
  • गुलिक काल- 12:05:59 से 13:31:28 तक.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sharad Purnima 2021, Aaj Ka Rahu Kaal, 19 October 2021, शुभ मुहूर्त
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com