विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2023

आज मनाई जाएगी हरियाली तीज, पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं करेंगी कामना, इतने बजे से शुरू होगा उपवास

Hariyali teej 2023 : इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रहेंगी और शाम को भगवान शिव और पार्वती की पूजा करेंगी. फिर अगले दिन यानी रविवार को पारण करेंगी.

आज मनाई जाएगी हरियाली तीज, पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं करेंगी कामना, इतने बजे से शुरू होगा उपवास
Teej 2023 date : हरियाली तीज व्रत की पूजा के बाद सुहागिनों को किसी उपयुक्त व्यक्ति को चावल दान करना चाहिए.

Hariyali teej 2023 : सुहागिनों का सबसे बड़ा पर्व हरियाली तीज कल यानी 19 अगस्त दिन शनिवार को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत (nirjala vrat 2023) करती हैं. साथ ही सुखी वैवाहिक जीवन (happy married life) के लिए शिव पार्वती (lord Shiva and Parvati) से प्रार्थना करती हैं. ऐसे में चलिए जान लेते हैं विवाहित महिलाओं का पर्व हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त (shubh muhurat) क्या है और पूजा कैसे करनी है. 

हरियाली तीज शुभ मुहूर्त

आपको बता दें कि हरियाली तीज की तृतीया तिथि आज यानी शुक्रवार को शाम 6.01 बजे से शुरू होकर अगले दिन शनिवार को देर शाम 7.43 बजे तक रहेगी. उदया तिथि शनिवार को है इसलिए यह उपवास कल रखा जाएगा.

Rakshabandhan 2023 : राखी बांधने का क्या है शुभ मुहूर्त जाने यहां

कैसे करें पूजा

आपको बता दें कि इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रहेंगी और शाम को भगवान शिव और पार्वती की पूजा करेंगी. फिर अगले दिन यानी रविवार को पारण करेंगी. इस व्रत में सिंगार का सामान मायके से आता है जिसे पहनकर महिलाएं पूजा करती हैं. इस दिन महिलाएं कजरी गाती हैं और झूला झूलती हैं.

इन चीजों का करें दान

- हरियाली तीज व्रत की पूजा के बाद सुहागिनों को किसी उपयुक्त व्यक्ति को चावल दान करना चाहिए.चावल के दान से घर में सुख संपत्ति में वृद्धि के साथ अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.

हरियाली तीज के दिन पूजा के बाद सुहागिनों को गेहूं दान करना चाहिए. इस दिन किए गए गेहूं दान को स्वर्ण दान के समान महत्व दिया गया है. गेहूं की जगह आटे का भी दान किया जा सकता है.

- हरियाली तीज के दिन सुहागिनें नए वस्त्र धारण करती हैं और इस व्रत पर वस्त्र दान को अत्यंत शुभ माना जाता है. महिलाओं को किसी ब्राह्मण या पुजारी को वस्त्र दान में देना चाहिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Faith, Hariyali Teej 2023, हरियाली तीज शुभ मुहूर्त
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com