'दिवाली' से पहले पुष्य नक्षत्र पर विशेष संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

आज कार्तिक मास (Kartik Maas 2021) की कृष्ण पक्ष की सप्तमी और अष्टमी की तिथि है. इस बार दिवाली (Diwali 2021) से पहले गुरु पुष्य नक्षत्र पड़ रहा है. जो अत्यंत शुभ माना जा रहा है. बता दें कि पुष्य नक्षत्र को सभी नक्षत्रों का राजा माना गया है.

'दिवाली' से पहले पुष्य नक्षत्र पर विशेष संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

'पुष्य' नक्षत्र पर बन रहा है विशेष संयोग, जानिये आज का शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली:

आज कार्तिक मास (Kartik Maas 2021) की कृष्ण पक्ष की सप्तमी और अष्टमी की तिथि है. साथ ही उदया तिथि सप्तमी और गुरुवार का दिन भी है. इस बार दिवाली (Diwali 2021) से पहले गुरु पुष्य नक्षत्र पड़ रहा है, जो अत्यंत शुभ माना जा रहा है. बता दें कि पुष्य नक्षत्र को सभी नक्षत्रों का राजा माना गया है. इस नक्षत्र में खरीदारी करने के लिए इस नक्षत्र को बहुत ही उत्तम माना गया है. वहीं, आज अहोई अष्टमी भी है. हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त आदि को देखकर किया जाता है. इन सभी चीजों के बारे में पता लगाने के लिए पंचांग की आवश्यकता पड़ती है, जिसके माध्यम से आप आने वाले दिनों के शुभ एवं अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

नक्षत्रों का राजा है 'पुष्य नक्षत्र'

ज्योतिष शास्त्र में नक्षत्रों की संख्या 27 बताई गई है. इस नक्षत्र को 8वां नक्षत्र माना गया है. पुष्य नक्षत्र को तिष्य और अमरेज्य भी कहा जाता है. तिष्य का अर्थ मंगल प्रदान करने वाला नक्षत्र, वहीं अमरेज्य का अर्थ देवताओं के द्वारा पूज्य नक्षत्र.

देवता भी करते हैं पुष्य नक्षत्र की पूजा

बताया जाता है कि ये एक ऐसा नक्षत्र है, जिसकी देवता भी पूजा करते हैं. इस नक्षत्र की खास बात ये है कि शादी विवाह आदि को छोड़कर इस नक्षत्र में पंचांग के देखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. कार्तिक माह का पहला पुष्य नक्षत्र विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इस वर्ष ये दिवाली के पर्व से पहले पड़ रहा है, जो काफी शुभकारी होता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra): 28 अक्टूबर को पंचांग के अनुसार पुनर्वसु नक्षत्र है. इस दिन साध्य योग बना हुआ है.

सूर्योदय - सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय: 06:29:53 एएम.
  • सूर्यास्त: 17:39:38 पीएम.

आज के मुहूर्त (28 October 2021)

  • विक्रमी संवत्: 2078.
  • मास पूर्णिमांत: कार्तिक मास.
  • पक्ष: कृष्ण.
  • दिन: गुरूवार.
  • तिथि: सप्तमी- 12:51:39 तक.
  • नक्षत्र: पुनर्वसु- 09:41:35 तक.
  • करण: बव- 12:51:39 तक, बालव - 25:37:09 तक.
  • योग: साघ्य - 26:18:44 तक.
  • चन्द्रमा: कर्क राशि.
  • द्रिक ऋतु: शरद.
  • राहुकाल: 13:28:29 से 14:52:12 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है).

शुभ मुहूर्त का समय

  • अभिजीत मुहूर्त - 11:42:26 से 12:27:05 तक.
  • दिशा शूल: उत्तर.

अशुभ मुहूर्त का समय

  • दुष्टमुहूर्त: 10:13:08 से 10:57:47 तक, 14:41:02 से 15:25:41 तक.
  • कुलिक: 10:13:08 से 10:57:47 तक.
  • कालवेला / अर्द्धयाम: 16:10:20 से 16:54:59 तक.
  • यमघण्ट: 07:14:32 से 07:59:11 तक.
  • कंटक: 14:41:02 से 15:25:41 तक.
  • यमगण्ड: 06:29:53 से 07:53:37 तक.
  • गुलिक काल: 09:17:20 से 10:41:03 तक.