आज बुधवार का दिन है, जो भगवान श्री गणेश को समर्पित है. आज के दिन गौरी गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. बुधवार का दिन गणेश जी (Lord Ganesha) की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. मान्यता है कि आज के दिन गणपति पूजन से जीवन से सभी तरह के विघ्न दूर होते हैं वहीं, आज कार्तिक मास (Kartik Maas 2021) की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी की तिथि व अश्वनी नक्षत्र भी है. आज भगवान शिव जी (Lord Shiva) की उपासना के साथ माता पार्वती जी की पूजा भी करना चाहिए. आज के दिन अन्न दान का बहुत महत्व है, साथ ही आज बुध व शनि के बीज मंत्र के जप का दिवस भी है.
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
आज (बुधवार, 17 नवंबर 2021) कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी की तिथि है. वहीं, आज अश्वनी नक्षत्र भी है.
सूर्य और चंद्रमा का समय
- सूर्योदय- 06:45 एएम.
- सूर्यास्त- 05:27 पीएम.
- चन्द्रोदय- 04:22 पीएम.
- चन्द्रास्त- 05:38 एएम.
17 नवंबर 2021 पंचांग (17 November 2021)
- विक्रमी संवत्: 2078.
- मास पूर्णिमांत: कार्तिक.
- पक्ष: शुक्ल.
- दिन: बुधवार.
- तिथि: त्रयोदशी - 09:52:41 तक.
- नक्षत्र: अश्विनी - 22:43:25 तक.
- करण: तैतिल - 09:52:41 तक, गर - 22:55:22 तक.
- योग: व्यतीपात - 26:14:39 तक.
- द्रिक ऋतु: हेमंत.
आज का शुभ मुहूर्त (Today Shubh Muhurat)
- विजय मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 53 मिनट से 2 बजकर 36 मिनट तक रहेगा.
- निशीथ काल मध्यरात्रि 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट तक.
- गोधूलि बेला शाम 5 बजकर 19 मिनट से 5 बजकर 40 मिनट तक.
- अमृत काल दोपहर में 2 बजकर 47 मिनट से 4 बजकर 33 मिनट तक.
- रवि योग सुबह 6 बजकर 45 मिनट से रात 10 बजकर 43 मिनट तक.
- ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 59 मिनट से 5 बजकर 52 मिनट तक.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
आज (बुधवार) अश्विनी नक्षत्र है, जो रात्रि 10 बजकर 43 मिनट तक रहेगा. इस दिन व्यतीपात योग का निर्माण हो रहा है.
आज का राहु काल (Aaj Ka Rahu Kaal)
आज राहुकाल अपराह्न 12 बजकर 05 मिनट से दोपहर 01 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.
आज का अशुभ मुहूर्त (Today Muhurat)
- राहुकाल दोपहर 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक.
- सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक यमगंड रहेगा.
- सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक गुलिक काल रहेगा.
- दुर्मुहूर्त काल सुबह 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं