
Laddu Gopal Puja : हिंदू धर्म में भगवान कृष्ण के बाल अवतार को लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) के रूप में पूजा जाता है. लड्डू गोपाल को बिल्कुल बालक की तरह घर में रखकर उनकी पूजा और सेवा की जाती है. भारत में ढेर सारे घरों में रोज लड्डू गोपाल की पूजा होती है और उनको ठाकुर जी (Thakur Ji) और कान्हा जी (Kanha Ji) के नाम से भी पुकारा जाता जाता है. मान्यता है कि घर में लड्डू गोपाल रखने और उनकी विधिवत पूजा करने से जातक को संतान सुख और पारिवारिक सुख की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि जिस घर में नियमित तौर पर लड्डू गोपाल की पूजा होती है, वहां हमेशा सुख शांति बनी रहती है और घर में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है. लेकिन लड्डू गोपाल को घर में रखने के लिए भी कई सारे नियम है. घर के साथ साथ मंदिरों में भी लड्डू गोपाल रखे जाते हैं. चलिए जानते हैं कि किसी घर में या मंदिर में लड्डू गोपाल की कितनी प्रतिमाएं (How many laddu Gopal can we keep in home) रखना सही माना जा सकता है.
घर में कितने लड्डू गोपाल रखने हैं सही (How many laddu Gopal keep in home)
कहा जाता है कि पूजा घर में किसी भी देवी या देवता की एक से ज्यादा प्रतिमाएं नहीं रखनी चाहिए. इसी तरह घर में लड्डू गोपाल की भी एक ही प्रतिमा रखकर उसकी विधिवत पूजा करना शुभ माना जाता है. कुछ लोग घर में एक से ज्यादा लड्डू गोपाल की मूर्तियां रखते हैं. अगर किसी घर में लड्डू गोपाल की दो प्रतिमाएं हैं तो घर के सदस्यों को दोनों प्रतिमाओं की अलग अलग पूजा और सेवा करनी चाहिए. अगर आपके भी घर में लड्डू गोपाल की दो मूर्तियां हैं तो एक प्रतिमा को लड्डू गोपाल के रूप में और दूसरी प्रतिमा को बाल बलराम के रूप में पूजना चाहिए. इस तरह अगर आप लड्डू गोपाल की पूजा करेंगे तो आपके घर में सुख समृद्धि के साथ-साथ शांति और सकारात्मकता का वास होगा.
लड्डू गोपाल को घर में रखने के नियम (Laddu gopal puja rules)
अगर आप घर में एक लड्डू गोपाल रख रहे हैं तो उसकी सेवा बिलकुल एक बच्चे की तरह करें. उसको नियमित रूप से स्नान करवाएं, कपड़े पहनाएं, शुद्ध भोजन करवाएं और सभी तरह के नियमों का पालन करें. अगर आपके घर के पूजाघर में दो लड्डू गोपाल हैं तो उन दोनों का भोग भी अलग अलग ही बनना और रखना चाहिए. लड्डू गोपाल को दिन में तीन बार भोजन करवाना चाहिए. घर में जो भी सात्विक चीज बने, उसका पहला भोग लड्डू गोपाल को ही करवाना चाहिए. लड्डू गोपाल की पूजा करते समय उनको तुलसी दल अर्पित करना चाहिए. लड्डू गोपाल जिस घर में विराजे हैं, उस घर को कभी अकेला या खाली नहीं छोड़ना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं