Camphor Benefits: कपूर (Camphor) को धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत ही शुभ माना गया है. मांगलिक कार्यक्रम और पूजा पाठ में कपूर (camphor) जलाना बहुत ही शुभ कहा जाता है. मांगलिक कार्यों के साथ-साथ कपूर को ज्योतिष में भी अहम जगह दी गई है. कहा जाता है कि कपूर को घर में रखने और इसे जलाने से घर में सकारात्मकता आती है और बुरी शक्तियों का नाश होता है. कपूर को जलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इसलिए कुछ लोग पूजा घर के साथ-साथ किचन (camphor in kitchen) में भी कपूर जलाते हैं. लेकिन क्या किचन में कपूर जलाकर रखना सही है? आइए जानते हैं...
रसोई में कपूर जलाने के हैं कई फायदे - Kapoor Benefits in kitchen
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि कपूर को रसोई में जलाने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. इसे जलाने से पूरे घर में पॉजिटिविटी फैलती है. अगर कोई महिला घर की रसोई में पहले कपूर जलाती है और फिर भोजन बनाती है, तो इस भोजन को खाने से घर के लोगों की सेहत पर अच्छा असर पड़ता है. कपूर केवल अच्छी महक नहीं फैलाता, ये पूरे घर में सुख शांति और समृद्धि का वास करने में मदद करता है. अगर घर के बच्चों को जल्दी नजर लगती है तो किचन में रोज कपूर जलाना चाहिए. इससे बुरी शक्तियां दूर होती हैं.
घर में होने वाली टेंशन कम करता है कपूर - Kapoor help to stop tension in home
जिन घरों में रोज-रोज क्लेश होती है और घरवाले आपस में लड़ते रहते हैं, वहां नियमित रूप से रसोई में कपूर जलाना चाहिए. इसे परिवार के सदस्यों के बीच प्यार और सामंजस्य बढ़ता है और घर के लड़ाई झगड़े खत्म हो जाते हैं. खासतौर पर ठंड के मौसम में जब रूखी हवा घर के माहौल को रूखा कर देती है, ऐसे में कपूर जलाने से घर में गर्माहट और ऊर्जा आती है. घर में अगर किसी सदस्य की कुंडली में ग्रह दोष चल रहा है तो किचन में कपूर जलाकर रखना चाहिए. ऐसा करने पर दोष दूर होता है और व्यक्ति की परेशानियां भी. कपूर की महक से मन तरोताजा हो जाता है और घर के सदस्यों के दिमाग पर हावी तनाव कम होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं