
Easy puja tips for prosperity: इंसान के जीवन में कई बार ऐसा समय भी आता है जब उसकी परछाई भी साथ छोड़ देती है. यदि आप भी कुछ ऐसी ही स्थिति से गुजर रहे हैं और तमाम कोशिशों के बाद भी चिंता और परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं तो आपको उनसे उबरने और सुख-सौभाग्य और समृद्धि को हासिल करने के लिए उन सरल सनातनी उपाय को जरूर आजमाना चाहिए, जिसे करते ही इंसान का भाग्य सोने सा चमकने लगता है. आइए जीवन में गुडलक बढ़ाने वाले कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में जानते हैं.
- सनातन परंपरा में भगवान श्री गणेश को ऋद्धि-सिद्धि का दाता कहा गया है जो जीवन से जुड़ी सभी बाधाओं को दूर करके सुख-सौभाग्य और समृद्धि प्रदान करने वाले माने गये हैं. ऐसे में यदि जीवन से जुड़ी तमाम परेशानियों से उबरने और सुख-सौभाग्य को पाने के लिए प्रतिदिन गणपति की दूर्वा चढ़ाकर पूजा एवं गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें.
- ज्योतिष में देवगुरु बृहस्पति को सुख-सौभाग्य और मान-सम्मान दिलाने वाला देवता माना जाता है. ऐसे मे यदि आपको कभी लगे कि आपका गुडलक काम नहीं कर रहा है तो आपको एक बार गुरु ग्रह से जुड़े तमाम उपायों में से कोई एक उपाय अपनाना चाहिए. जैसे प्रतिदिन केसर का तिलक लगाना प्रारंभ करें. यदि प्रतिदिन न लगा पाएं तो कम से कम गुरुवार के दिन इस उपाय को जरूर करें.

Photo Credit: freepic
- सुख-सौभाग्य की कामना रखने वालों को प्रतिदिन प्रात:काल सूर्योदय से पहले उठना प्रारंभ कर देना चाहिए. हिंदू मान्यता के अनुसार जो लोग सूर्योदय के बाद तक सोने वालों का भाग्य भी सोया रहता है. ऐसे में सूर्य नारायण जैसा तेज और सुख-सम्मान को पाने के लिए आपको प्रतिदिन जल्दी उठना शुरु कर देना चाहिए.
- यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में सुख-सौभाग्य हमेशा बना रहे और कभी कोई किसी चीज की कमी न हो तो आपको प्रतिदिन प्रात:काल स्नान-ध्यान करने के बाद एक पात्र में हल्दी मिला जल लेकर अपने मुख्य द्वार पर छिड़कना चाहिए. जल की शुद्धता और हल्दी रूपी बृहस्पति देव का आशीर्वाद आपके घर में सौभाग्य का आगमन कराएगा.
कब पड़ेगा सावन महीने का तीसरा प्रदोष व्रत, जानें सही समय, तारीख और पूजा विधि
- हिंदू मान्यता के अनुसार जिस घर में 33 कोटि देवताओं को धारण करने वाली गाय की सेवा होती है, उस घर के सभी दु:ख, दुर्भाग्य और वास्तु दोष अपने आप दूर हो जाते हैं. यदि आपके पास गाय रखने की जगह न हो तो आप उसकी सेवा करके अथवा उसके लिए प्रतिदिन किचन में बनी पहली रोटी निकाल कर उसका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
- हिंदू मान्यता के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के जीवन से दुर्भाग्य जाने का नाम न ले रहा हो तो उसे सुख-सौभाग्य को पाने के लिए प्रतिदिन तुलसी जी को जल देना चाहिए और शाम के समय उसके पास शुद्ध देशी घी का दीया जलाकर मंगलकामना करनी चाहिए. मान्यता है कि दीये के इस उपाय को करने पर उसे धन की देवी मां लक्ष्मी के साथ भगवान नारायण की कृपा भी प्राप्त होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं