Karwa Chauth Aarti Om Jai Karwa Mata: करवा चौथ का व्रत मां पार्वती और करवा माता को समर्पित है. करवा चौथ व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर रखा जाता है. ऐसे में करवा चौथ के व्रत-पूजा के दौरान भगवान गणेश, माता पार्वती, करवा माता और भगवान शिव की पूजा की जाती है. इन देवी-देवताओं के अलावा करवा चौथ के व्रत में चंद्र देव की पूजा भी की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, करवा चौथ के व्रत का पारण चंद्र देव को अर्घ्य देने के बाद ही खोला जाता है. करवा चौथ व्रत में करवा माता की आरती (Kawra Mata Ki Aarti) करना शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं करवा चौथ की आरती (Karwa Chauth ki Aarti)
आरती करवा माता की, करवा चौथ पर करवा माता की आरती | OM Jai karwa mata mata jai karwa maiya
ओम् जय करवा मैया, माता जय करवा मैया
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया
ओम् जय करवा मैया
सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी
यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी
ओम् जय करवा मैया।
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती
दीर्घायु पति होवे, दुख सारे हरती..
ओम् जय करवा मैया
होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे
गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे
ओम् जय करवा मैया
करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे
व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे
ओम् जय करवा मैया
Karwa Chauth 2022 Colours: करवा चौथ पर आज ना पहनें इस रंग की साड़ी, नहीं तो व्रत रह सकता है अधूरा!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
PM मोदी बोले- महाकाल की नगरी प्रलय के प्रहार से भी मुक्त, उज्जैन भारत की आत्मा का केंद्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं