Kark Varshik Rashifal 2026 (Cancer Yearly Horoscope 2025): साल 2026 कर्क राशि के लिए भावनात्मक परिपक्वता, मानसिक स्पष्टता और आत्म-जागृति का वर्ष रहेगा. इस साल आपके दिल और दिमाग के बीच एक सुंदर संतुलन बनता हुआ दिखाई देता है. क्वीन ऑफ़ स्वॉर्ड्स और किंग ऑफ़ कप्स यह दर्शाते हैं कि आप न तो केवल भावनाओं में बहेंगे, और न ही केवल तर्क पर चलेंगे. नये साल में आप स्पष्ट सोच, संवेदनशीलता और समझदारी के साथ निर्णय लेंगे. साल 2026 में आप अनावश्यक रिश्तों, भ्रम और झूठी उम्मीदों, और भावनात्मक शोषण से उचित दूरी बनाकर रखेंगे. आप भीतर से भावनात्मक रूप से स्थिर रहते हुए दूसरों के लिए भी मददगार साबित होंगे.
जजमेंट कार्ड 2026 को कर्म के प्रति जागरुक होने का संकेत देता है. इस साल पुराने अधूरे अध्याय पूरे होंगे, बड़े सच सामने आएंगे और जीवन की दिशा बदलने वाले निर्णय लेने पड़ सकते हैं. वहीं नाइट ऑफ़ कप्स इस वर्ष में प्रेम, रचनात्मकता और दिल से लिए गए निर्णयों का प्रवाह जोड़ता है. आइए कर्क राशि के करियर-कारोबार से लेकर घर-परिवार का हाल जानी-मानी टैरो कार्ड रीडर एवं हीलर विन्नी भाटिया से जानते हैं.
कैसा रहेगा करियर और कारोबार?
कर्क राशि के जातकों के लिए साल 2026 करियर के क्षेत्र में बड़े और निर्णायक बदलाव लेकर आएगा. ऐस ऑफ़ स्वॉर्ड्स बताता है कि आपको स्पष्टता मिलेगी-भ्रम टूटेगा और सही दिशा दिखेगी. वहीं डेथ कार्ड दर्शाता है कि करियर का एक पुराना चरण समाप्त होगा. नये साल में कोई नौकरी, पद या काम करने का तरीका जो अब आपकी प्रगति रोक रहा था, वह छूट सकता है. वहीं द टावर संकेत देता है कि यह बदलाव अचानक हो सकता है- लेकिन घबराएं नहीं क्योंकि यह गिराने के लिए नहीं, बल्कि गलत नींव को तोड़कर सही आधार बनाने के लिए होगा.
कैसे रहेंगे रिश्ते-नाते?
2026 में परिवार से जुड़े कुछ मुद्दे भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. इस साल आपको कभी तनाव का तो कभी छुपे हुए कड़वे सच का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि भले ही शुरुआत में आपको चीजें अटपटी लगें लेकिन अंत में आप पाएंगे कि आपके रिश्ते अधिक सच्चे और मज़बूत बनेंगे. साल की शुरुआत में प्रेम संबंध में भावनात्मक दूरी या अकेलापन महसूस हो सकता है. हालांकि यह स्थायी नहीं है. जल्द ही गलतफहमियां बातचीत से सुलझ जाएंगी. साल के उत्तरार्ध में पुराने रिश्तों में मिठास लौट सकती है या फिर किसी के साथ भावनात्मक जुड़ाव हो सकता है.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
कर्क राशि के जातकों के लिए साल 2026 आर्थिक मामलों की दृष्टि से धीमी लेकिन स्थायी प्रगति का वर्ष कहा जाएगा. साल की शुरुआत में थोड़ा ठहर कर, योजनाबद्ध तरीके से काम करने की आवश्यकता रहेगी. पेज ऑफ़ पेंटाकॉल्स आपके लिए नई इनकम के मौके और स्किल-बेस्ड कमाई का जरिया बनता हुआ दिखाता है तो वहीं द हायरोफैंट कार्ड आपके सुरक्षित, पारंपरिक और लंबे समय के निवेश से लाभ का संकेत देता है.
मिथुन टैरो वार्षिक राशिफल 2026: मेहनत से मिलेगी मनचाही सफलता, नये अवसर के खुलेंगे द्वार, पढ़ें साल 2026 का पूरा राशिफल
कैसा रहेगी कर्क राशि की सेहत?
साल की शुरुआत में आपको थकान या तनाव महसूस हो सकता है, लेकिन द एम्प्रेस कार्ड आपकी हीलिंग और रिकवरी की ऊर्जा को पैदा होने का संकेत देता है. नये साल में महिलाओं के लिए हार्मोनल बैलेंस और वाइटैलिटी बेहतर हो सकती है. वहीं फाइव ऑफ़ स्वॉर्ड्स आपको चेतावनी देता है कि नये साल में बेवजह का मानसिक तनाव और या फिर अनावश्यक वाद-वाद से बचें.
कर्क राशि के लिए उपाय
सोमवार को सेंधा नमक मिले पानी से हाथ धोकर emotional cleansing करें.
शनिवार को दीया/कपूर जलाकर कहें: “जो जा रहा है, वह मुझे मुक्त कर रहा है.”
गुरुवार को पीली दाल, पीले फल या भोजन का दान करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं