January Festivals 2024: जनवरी के साथ ही नए साल का आगाज हो गया है. इस नए साल का पहला महीना जनवरी है और जनवरी के महीने में कई व्रत त्योहार पड़ते हैं. जनवरी में साल के कई बड़े व्रत-त्योहार भी पड़ते हैं और मासिक त्योहार और व्रत भी रखे जाते हैं. इस महीने में ही मकर संक्रांति (Makar Sankranti) भी मनाई जाएगी तो विनायक चतुर्थी और पुत्रदा एकादशी भी इसी माह हैं. वहीं जनवरी के महीने में मासिक व्रत जैसे पूर्णिमा, अमावस्या और प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) भी पड़ रहे हैं. यहां देखिए जनवरी के महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट और जानिए कब कौनसा व्रत रखा जाएगा.
Amavasya List 2024: इस साल कब-कब पड़ रही है अमावस्या, नोट कर लीजिए पूरी लिस्ट
जनवरी में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की लिस्ट | January Festival List
3 जनवरी - मासिक जन्माष्टमी
4 जनवरी - कालाष्टमी, काल भैरव पूजा
7 जनवरी - सफला एकादशी
9 जनवरी - प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
11 जनवरी - पौष अमावस्या
13 जनवरी - पंचक शुरू
14 जनवरी - लोहड़ी, विनायक चतुर्थी
15 जनवरी - मकर संक्रांति, ओणम, पोंगल
16 जनवरी - बिहू, स्कंद षष्ठी
17 जनवरी - गुरु गोबिंद सिंह जयंती
18 जनवरी - मासिक दुर्गाष्टमी
20 जनवरी - मासिक कार्तिगाई
21 जनवरी - पौष पुत्रदा एकादशी
22 जनवरी - कूर्म द्वादशी
23 जनवरी - प्रदोष व्रत
25 जनवरी - पौष पूर्णिमा
26 जनवरी - माघ का पहला दिन
29 जनवरी - लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी
- 15 जनवरी को देर रात 02:54 पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
- 2 जनवरी को सुबह 08:36 मिनट पर बुध मार्गी हो रहे हैं.
- 7 जनवरी की रात 9:32 पर बुध वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे.
- 15 जनवरी की सुबह 2:54 पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
- 18 जनवरी की रात 9:05 पर शुक्र धनु राशि में प्रवेश करेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं