Krishna Janmashtami 2023 Wishes: पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जन्माष्टमी (Janmashtami 2023) मनाई जाती है. मान्यतानुसार श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. कृष्ण जन्माष्टमी को और भी कई नामों से जाना जाता है, जैसे कृष्ण अष्टमी, गोकुलाष्टमी, अष्टमी रोहिणी, श्रीकृष्ण जयंती और श्री जयंती आदि. इस साल 6 और 7 सितंबर के दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं, दही हांडी उत्सव (Handi Utsav) 7 सितंबर के दिन मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को भक्तिभरे संदेश (Krishna Janmashtami 2023 Wishes) भेज सकते हैं.
जन्माष्टमी के शुभकामना संदेश | Janmashtami Wishes | Krishna Janmashtami 2023 Wishes | Happy Krishna Janmashtami 2023
कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम.
जन्माष्टमी की शुभकानाएं!
मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्योहार.
जन्माष्टमी की शुभकानाएं!
राधा संग गोपियों की चाहत है कान्हा,
हमारे हृदय की विरासत है कान्हा.
जन्माष्टमी की शुभकानाएं!
राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलकर बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास.
जन्माष्टमी की शुभकानाएं!
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंख चुराए.
जन्माष्टमी की शुभकानाएं!
माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हें दुनिया सारी.
जन्माष्टमी की शुभकानाएं!
नन्द के घर आनंद ही आनंद भयो,
जो नन्द के घर गोपाल आयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की
जय हो कन्हिया लाल की.
जन्माष्टमी की शुभकानाएं!
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी.
जन्माष्टमी की शुभकानाएं!
कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो.
जन्माष्टमी की शुभकानाएं!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं