विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2022

Holashtak 2022: जानिए होलाष्टक में आज से आठ दिनों तक कौन-कौन से ग्रह होते हैं उग्र

मान्यता है कि होलाष्टक (Holashtak 2022) के इन आठ दिनों में 8 ग्रह उग्र अवस्था में रहते हैं. माना जाता है कि इन दिनों कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता. इन उग्र ग्रहों की शांति के लिए फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन के दिन कुछ उपाय भी किए जाते हैं.

Holashtak 2022: जानिए होलाष्टक में आज से आठ दिनों तक कौन-कौन से ग्रह होते हैं उग्र
Holashtak 2022: जानिए होलाष्टक में ये ग्रह हो जाते हैं उग्र

Holashtak 2022 Date: हर साल की तरह इस साल भी फाल्गुन माह (Phalguna Month) के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से होलाष्टक का प्रारंभ हो रहे हैं. साल 2022 में 10 मार्च यानि आज से होलाष्टक (Holashtak) शुरू हो रहे हैं, जिसका समापन 17 मार्च को होलिका दहन (Holika Dahan) के साथ होगा. मान्यता है कि होलाष्टक (Holashtak 2022) के इन आठ दिनों में 8 ग्रह उग्र अवस्था में रहते हैं.

Holashtak 2022: होली से पहले क्यों उग्र होते हैं ग्रह, जानिए होलाष्टक में उग्र ग्रह शांत करने के उपाय

माना जाता है कि इन दिनों कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता. इन उग्र ग्रहों की शांति के लिए फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन के दिन कुछ उपाय भी किए जाते हैं. आइए जानते हैं होलाष्टक में किस तिथि को कौन सा ग्रह होता है उग्र. जानिए उनके दुष्प्रभाव.

Holashtak 2022: आज से 8 दिनों तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य, जानिए होलाष्टक पर क्या करें और क्या नहीं

होलाष्टक 2022 उग्र होने वाले ग्रह

होलाष्टक पहला दिन

ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक, होलाष्टक के पहले दिन फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को चंद्रमा उग्र रहता है.

होलाष्टक दूसरा दिन

ज्योतिष मान्यताओं की मानें तो होलाष्टक के दूसरे दिन फाल्गुन शुक्ल नवमी को सूर्य देव उग्र रहते हैं.

होलाष्टक तीसरा दिन

होलाष्टक का तीसरा दिन फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि होती है. ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक, तीसरे दिन कर्मफलदाता शनि देव उग्र रहते हैं.

होलाष्टक चौथा दिन

बता दें कि होलाष्टक के चौथे दिन आंवला एकादशी या रंभगरी एकादशी होती है. ज्योतिष मान्यताओं की मानें तो फाल्गुन शुक्ल एकादशी को शुक्र ग्रह उग्र रहते हैं.

होलाष्टक पांचवा दिन

ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक, होलाष्टक के पांचवे दिन फाल्गुन शुक्ल द्वादशी को गुरु ग्रह उग्र रहते हैं.

होलाष्टक छठा दिन

होलाष्टक का छठा दिन फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी ति​थि को होता है. बता दें कि इस दिन प्रदोष व्रत रखते हैं. माना जाता है कि इस दिन बुध ग्रह उग्र रहते हैं.

होलाष्टक सातवां दिन

कहते हैं कि होलाष्टक के सातवें दिन फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मंगल ग्रह उग्र होते हैं.

होलाष्टक आठवां दिन

ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक, होलाष्टक के आठवें दिन फाल्गुन पूर्णिमा यानी होलिका दहन को राहु ग्रह उग्र होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आज है नवरात्रि का चौथा दिन, यहां जानें मां कूष्मांडा की पूजा विधि, मंत्र, आरती और भोग
Holashtak 2022: जानिए होलाष्टक में आज से आठ दिनों तक कौन-कौन से ग्रह होते हैं उग्र
कब है जन्माष्टमी, जानिए  किस समय मनाया जाएगा बाल गोपाल का जन्मोत्सव, तारीख, मुहूर्त, मंत्र और भोग
Next Article
कब है जन्माष्टमी, जानिए किस समय मनाया जाएगा बाल गोपाल का जन्मोत्सव, तारीख, मुहूर्त, मंत्र और भोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com