विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2017

दुनिया का इकलौता नर्क मंदिर, पापों के पश्चाताप के लिए यहां आते हैं लोग

दुनिया का इकलौता नर्क मंदिर, पापों के पश्चाताप के लिए यहां आते हैं लोग
दक्षिण पूर्वी एशिया के देश थाईलैंड के एक नगर चियांग माइ में एक ऐसा मंदिर है जहां श्रद्धालु नर्क के दर्शन के लिए आते हैं. थाईलैण्ड को प्राचीन काल में स्याम (Siam) नाम से जाना जाता था. यहां अनेक हिन्दू और बौद्ध मंदिर हैं, जिनका काफी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्त्व है. 

देवी आदि सती के इन 4 शक्तिपीठों की पहचान और स्थिति आज भी है अज्ञात

चियांग माइ में है 300 से ज्यादा मंदिर...
चियांग माइ नगर थाईलैंड की राजधानी बैंकाक से लगभग 700 किलोमीटर है और यह इस देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. इस शहर में करीब 300 से ज्यादा मंदिर हैं. यहीं पर स्थित है नर्क मंदिर. माना जाता है कि यह दुनिया का इकलौता नर्क मंदिर है.

अमरनाथ यात्रा 2017: इस साल 29 जून से शुरू होगी यह तीर्थयात्रा, जानिए महत्वपूर्ण बातें 

पापों के पश्चाताप के लिए आते हैं श्रद्धालु...
सिर्फ नाम से नहीं, बल्कि देखने में भी यह मंदिर नर्क की तरह दिखाई देता है. श्रद्धालु यहां अपने पापों के प्रायश्चित और पश्चाताप के लिए आते हैं. इस मंदिर को 'वैट मे कैट नोई' टेम्पल भी कहते हैं.

वास्तुशास्त्र सम्मत घर से मिलती है धनात्मक ऊर्जा, जानिए उपयोगी वास्तु टिप्स

यहां लगी हैं भयानक मूर्तियां...
इस मंदिर में नर्कलोक में कैसी-कैसी यातनाएं दी जाती है, उसे प्रदर्शित करने वाली कई भयानक मूर्तियां लगी हैं. साथ ही कई ऐसी संरचनाएं और स्थापत्य हैं, जो अत्याचार और पीड़ा को दर्शाती हैं.

श्रद्धालुओं के लिए खोली गई वैष्णोदेवी मंदिर की पुरानी गुफा

यह था नर्क मंदिर बनवाने का उद्देश्य...
इन सभी मूर्तियों का एक भिक्षु प्रा क्रू विशानजालिकॉन (Pra Kru Vishanjalikon) ने स्थापित करवाया था, जो लोगों को यह दिखाना चाहते थे कि पाप करने और पीड़ा पहुंचाने का परिणाम कितना भयानक होता है.

आस्था सेक्शन से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नर्क मंदिर, चियांग माइ थाईलैंड, Hell Temple Thailand, Chiang Mai Thailand, Mandir, Temple, मंदिर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com