विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2021

PM मोदी और राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाशिवरत्रि पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

PM मोदी और राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाशिवरत्रि पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं
PM मोदी और राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाशिवरत्रि पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
नई दिल्ली:

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) आज 11 मार्च, गुरुवार के दिन मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और ‘हर-हर महादेव' का जयकारा लगाया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं. हर-हर महादेव!''

वहीं, राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अपने ट्विटर पर मैसेज साझा करते हुए इस खास दिन की लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, "महाशिवरात्रि के पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं. देवी पार्वती और भगवान शिव के विवाह के पावन स्मरण स्वरुप मनाया जाने वाला यह उत्सव सम्पूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी हो."

महाशिवरात्रि का महत्व
देश भर में बृहस्पतिवार को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर श्रद्धालु ‘हर-हर महादेव' का जयकारा लगाते हुए शिवालयों या मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं. इस दिन भगवान शिव के भक्त शिवरात्रि का व्रत भी रखते हैं. सारा दिन उपवास करने के बाद ही भगवान शिव के भक्त शाम को सात्विक भोजन ग्रहण कर अपना उपवास तोड़ते हैं. इस व्रत को करने से भगवान शिव का आर्शीवाद प्राप्त होता है. साथ ही सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
संतान के लिए रखा जाने वाला अहोई अष्टमी व्रत कब? यहां जानें डेट, पूजा मुहूर्त और अर्घ्य का समय
PM मोदी और राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाशिवरत्रि पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं
प्रेमानंद महाराज से जानिए राधा रानी के 28 नाम, मान्यता के अनुसार जप करने से होती है हर मनोकामना पूरी
Next Article
प्रेमानंद महाराज से जानिए राधा रानी के 28 नाम, मान्यता के अनुसार जप करने से होती है हर मनोकामना पूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com